गर्मी में नहीं झुलसेंगे आँगनबाड़ी केंद्रों के नोनिहाल , शासन ने केंद्रों का संचालन समयावधि में किया संसोधन ,कोरबा में भी 7 से 11 बजे तक संचालित होंगे केंद्र,डीपीओ ने दिए निर्देश

गर्मी में नहीं झुलसेंगे आँगनबाड़ी केंद्रों के नोनिहाल , शासन ने केंद्रों का संचालन समयावधि में किया संसोधन ,कोरबा में भी 7 से 11 बजे तक संचालित होंगे केंद्र,डीपीओ ने दिए निर्देश

कोरबा। भीषण गर्मी में आंगनबाड़ी केंद्र आने वाले जिले के 10 परियोजनाओं के 2599 आंगनबाड़ी केंद्रों से लाभान्वित हो रहे सवा लाख हितग्राहियों ,नोनिहालों सहित आँगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी। जी हां महिला एवं बाल विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने गर्मी के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन समयावधि में फेरबदल किया है।

 

 

विभाग द्वारा इस संबंध में प्रदेश के सभी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारियों और परियोजना अधिकारियों को परिपत्र जारी कर दिया गया है। परिपत्र में कहा गया है कि प्रदेश में गर्मी की अधिकता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुये मात्र ग्रीष्मकाल की अवधि अर्थात 8 अप्रैल से 15 जून 2024 तक आगनबाड़ी केन्द्र संचालन का समय 6 घण्टे से घटाकर 4 घण्टे किया जाये। समयवधि में उक्त परिवर्तन करने पर केन्द्र संचालन प्रातः 7 बजे से 11 बजे तक होगा। ग्रीष्मकाल समाप्ति उपरान्त 16 जून से पुनः आगनबाड़ी केंद्रों का संचालन प्रातः 9.30 से 3.30 बजे तक 6 घण्टे के लिये किया जायेगा।कोरबा जिले में डीपीओ रेनू प्रकाश ने विभाग के निर्धारित दिशानिर्देश का सभी सीडीपीओ को कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।