बीजापुर। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के दौरान छत्तीसगढ़ के नक्सल जिला बीजापुर में शुक्रवार को गलगम इलाके में एरिया डोमिनेशन के दौरान यूबीजीएल सेल ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट से सीआरपीएफ 196 बटालियन का एक जवान घायल हो गया है। बता दें कि आज बस्तर लोकसभा सीट में मतदान हो रहा है। मतदान दलों की सुरक्षा के लिए बड़ी तादात में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
बता दें कि बस्तर में 196 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। वहीं क्रिटिकल मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए हैं। सुरक्षा के लिए पूरे बस्तर में 300 कंपनियां तैनात हैं। जहां पिछले एक हफ्ते से 60 हज़ार जवान तैनात हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चुनाव आयोग पूरी तरह से सजग है।