पारा 40 पार ,22 से बंद होंगे स्कूलों के द्वार ,स्कूल शिक्षा विभाग ने 8 दिन पहले की ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा ,बच्चों को मिली राहत ,देखें आदेश ….

कोरबा । 40 डिग्री सेल्सियस से पार हो चुके पारा से धरती दहकने लगी है। आग बरसाती गर्मी में घरों से निकलना मुश्किल हो गया गया है ,ऐसे में स्कूली बच्चों की सेहत पर बढ़ती गर्मी असर न डाले इसे दृष्टिगत रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग छग शासन ने प्रदेश के समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त ,गैर अनुदान प्राप्त शालाओं में 22 अप्रैल से 16 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। स्कूल शैक्षिक कैलेंडर के अनुसार ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से लागू होना था। लेकिन बढ़ती गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए 8 दिन पहले ही गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है।हालांकि यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा। स्कूल शिक्षा विभाग के इस आदेश से जिले के 2100 से अधिक शासकीय एवं 250 से अधिक निजी स्कूलों के करीब डेढ़ लाख बच्चों को इसका लाभ मिलेगा।