लोकसभा चुनाव 2024 : कोरबा लोकसभा सीट में 27 प्रत्याशी मैदान में , 2016 मतदान केंद्रों में लगेंगे डबल ईवीएम ,जानें किस वजह से लगती है डबल ईवीएम …..

2 अभ्यर्थियों ने निर्वाचन से अपनी उम्मीदवारी वापस ली

कोरबा । 7 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत कोरबा लोकसभा क्षेत्र के 4 जिलों के आठों विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 2016 मतदान केन्द्रों में होने वाले मतदान के लिए प्रत्येक बूथ पर द दो दो ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) लगेंगे। नाम वापसी के अंतिम दिन 2 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नाम वापस ले ली है ,जिससे कुल 27 उम्मीदवार अब चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।

कोरबा लोकसभा से प्रेक्षक प्रेम सिंह मीणा एवं कैलाश सुखदेव पगारे तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत की उपस्थिति में नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें निर्दलीय अभ्यर्थी कमाल खान एवं राजन पांडेय ने अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। नाम वापसी उपरांत भारतीय जनता पार्टी से सुश्री सरोज पाण्डेय, इंडियन नेशनल कांग्रेस से श्रीमती ज्योत्सना महंत, गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी – श्याम सिंह मरकाम, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी – कमलदेव, छत्तीसगढ़ विकास गंगा राष्ट्रीय पार्टी श्रीमती रेखा तिवारी, छत्तीसगढ़ पार्टी दिलीप कुमार मिरी जोहार, बहुजन समाज पार्टी दूजराम बौद्ध, रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया अम्बेडकर प्रियंका पटेल, भारतीय जनता सेक्यूलर पार्टी सुशील कुमार विश्वकर्मा, सर्व आदि दल प्रशांत डेनिएल, छत्तीसगढ़िया पार्टी कल्याण सिंह तंवर, निर्दलीय रमेश दास महंत, राजेश पाण्डेय, महेन्द्र कुमार श्रीवास, शोबरन सिंह सैमा, केवल भारती गोस्वामी, प्रताप सिंग भानू, पालन सिंह, जयचंद्र सोनपाकर, शांतिबाई मरावी, अमरीका करपे, निर्दोष कुमार यादव, संतोष शर्मा, शेख रउफ, शिवपूजन सिंह, कौशल्या बाई पोर्ते एवं पुरूषोत्तम दास मानिकपुरी कुल 27 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इस वजह से लगेंगे दो दो ईवीएम

प्रत्येक ईवीएम में कुल 16 बटन होते हैं। जिसके तहत नोटा सहित कुल 15 प्रत्याशी का नाम एवं चुनाव चिन्ह ईवीएम में अंकित किया जा सकता है। इससे अधिक प्रत्याशी होने पर कंट्रोल यूनिट भले एक ही लगेगा लेकिन दूसरे ईवीएम की जरूरत पड़ती है। कोरबा लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिए 16 से अधिक कुल 27 प्रत्याशी हैं जिसकी वजह से बूथों पर डबल ईवीएम लगेंगे।