राखड़ परिवहन में लगे ओवरलोड वाहनों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी , एसडीएम ने 6 ट्रेलर किया जब्त

कोरबा । जिला प्रशासन की राखड़ परिवहन में संलग्न ओवरलोड वाहनों की सतत जांच एवं कार्रवाई जारी है। मंगलवार को कटघोरा एसडीएम ने ओवरलोड राखड़ परिवहन करते 6 ट्रेलर वाहन को जब्त कर कटघोरा पुलिस के सुपुर्द किया है । प्रकरण में पुलिस वैद्यानिक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

कलेक्टर अजीत वसंत जिले में हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे। कोयला एवं राखड़ परिवहन में लगे ओवरलोड वाहनों ,बिना तिरपाल ढंके वाहनों पर भी उन्होंने सबंधित विभागों को सतत रूप से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ताकि सड़क पर कोयले एवं राखड़ गिरकर राहगीरों के लिए मुसीबतें पैदा न करे । इसी कड़ी में मंगलवार को कटघोरा एसडीएम ने ओवरलोड राखड़ परिवहन करते 6 ट्रेलर वाहन को जब्त कर कटघोरा पुलिस के सुपुर्द किया है । प्रकरण में पुलिस वैद्यानिक कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।