मध्यप्रदेश । चुनाव आयोग ने पहली बार लोकसभा चुनाव 2024 में 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इस निर्णय के कारण बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों को उनके घरों में ही वोट देने या फिर उन्हें पोलिंग बूथ तक लाने और वापस ले जाने की सुविधा प्रदान की जानी है। इस सुविधा का लाभ उठाते हुए मध्य प्रदेश () के धार जिले के ग्राम एकलदूना की 113 साल की भंवर भाई और अमझेरा की 100 वर्षीय सफियन बी हुसैन ने भी मतदान कर ‘मेरा पावर, मेरा वोट’ का बड़ा संदेश दिया है।
इसलिए अपनाई जा रही है खास प्रक्रिया
दरअसल, लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने और मतदान के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए 85 वर्ष से अधिक के मतदाता और 40% दिव्यांग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग ने इस बार घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी है। शनिवार से इसकी शुरुआत चुनाव के चौथे चरण में होने वाले मतदान क्षेत्रों के लिए की गई। चुनाव अधिकारी ऐसे मतदाताओं तक पहुंचे जिन्होंने घर बैठकर मतदान करने का विकल्प चुना था।
जिले में सबसे पहले ग्राम एकलदूना की 113 वर्षीय भंवर भाई अपने मत का प्रयोग कर मतदान किया। साथ ही अमझेरा की 100 वर्षीय सफीयन बी हुसैन ने भी मतदान कर लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। जिले में पहली बार 343 दिव्यांग और 900 बुजुर्ग मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना है।