छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में बड़ी सफलता ,11 घण्टे के मुठभेड़ में मार गिराए 12 नक्सली,सीएम साय ने की पुष्टि

बीजापुर । छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में एक बार ​फिर जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है। बताया जा रहा है कि जवानों की ताबड़तोड़ फायरिंग से 5 से 6 नक्सली ढेर होने की खबर है।
इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान सामने आया है। सीएम साय ने कहा कि बीजापुर में हुए नक्सली हमले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीएम साय ने कहा कि मुठभेड़ खत्म हो गई है। 12 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार, मुठभेड़ बीजापुर के पीड़िया के जंगल में हुई है बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही जवान जंगल की ओर सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गई। हांलकि देर शाम तक मुठभेड़ जारी था। जिसके बाद जवानों ने जंगलों से वापस लौट गए।
आपको बता दें कि अप्रैल महीने के आखिरी दिन 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर की सीमा पर बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया गया। करीब 9 घंटे तक चली मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में से 2 की पहचान DVCM जोगन्ना और DVCM विनय उर्फ अशोक के रूप में हुई।