कोरबा। अज्ञात अपराधियों ने बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया है। पुलिस मामले में तफ्तीश कर रही है।
प्रार्थी सुमित केरकेट्टा कटघोरा आईडीबीआई बैंक कोनकोना में शाखा प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। प्रतिदिन की तरह वह अपने स्टाफ के साथ 14 मई 2024 को ड्यूटी बाद बैंक और एटीएम को बंद करके अपने घर चले गए थे। 15 मई को प्रातः 10 बजे अपने स्टाफ के साथ बैंक पहुंचा और एटीएम को खोला तब देखा की एटीएम की दीवार को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा छेद कर दिया है और एटीएम मशीन को छतिग्रस्त कर दिया है। एटीएम को चेक किया तब एटीएम से पैसा चोरी नहीं हुआ है, चोरी का प्रयास किया गया है। बहरहाल सुमित की रिपोर्ट पर बांगो थाना में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 380, 427, 457, 511 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी की जा रही है।