कोरबा । शासकीयकरण की मांग को लेकर 15 वें दिन भी बेमियादी हड़ताल पर डटे पँचायत सचिवों के समर्थन में हौसला अफजाई करने पहुंचे पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि पंचायत सचिवों की मांग के लिए चिट्ठी लिखकर सी एम को ध्यान आकर्षण करांगे।
छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामपुर विधायक भाजपा के कद्दावर वरिष्ठ आदिवासी नेता ननकीराम कंवर एवं उनके प्रतिनिधि अनिल चौरसिया ने सचिवों और रोजगार सहायकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर तानसेन आईटीआई चौक कोरबा में धरना स्थल पर पहुंचकर पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों के मांगों को सही ठहराते हुए उनका समर्थन किया । ननकीराम कंवर ने कहा कि जब मध्यप्रदेश सरकार ने पंचायत सचिवों की मांगों को पूरा कर दिया है तो उस आदेश को संज्ञान में लेते हुए छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार को भी सचिवों व रोजगार सहायकों के लंबे समय से जो मांग की जा रही है उसे पूरा कर देना चाहिए। सचिव सरकार के लिए अहम भूमिका रखते हैं। उनके आंदोलन में चले जाने से गांव के विकास कार्यों में काफी प्रभाव पड़ा है। ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखने की बात भी कही है
Block Title
Title
Short Description