नई दिल्ली : सोशल मीडिया की दुनिया में WhatsApp को टक्कर देने Signal App आ गया है. वैसे तो यह एप नया नहीं है, लेकिन टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के बाद यह चर्चा में बना हुआ है. लोगों के WhatsApp को छोड़कर Signal App पर जानें लगे हैं.
कैसे चर्चा में आया Signal App
दरअसल, इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं. उन्होंने एमेजान के सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़ने के बाद एक ट्वीट किया. उस ट्वीट में लिखा था. “USE Signel App” यानी सिग्नल एप का प्रयोग करें. बस फिर क्या था, लोगों में इस एप के बारे में जानने की जिज्ञासा हुई, जिससे पता चला कि यह एप Whatsapp के जैसा ही है.
क्यों खास है Signal App
WhatsApp के नए नियम और शर्तों से यूजर्स के मन में अपने प्राइवेट डेटा की सिक्यूरिटी को लेकर एक डर का माहौल पैदा हो गया है, लेकिन Signel App में ऐसा नहीं है. यह एप पर्सनल डेटा के तौर पर सिर्फ आपका फोन नंबर स्टोर करता है. इसमें ग्रुप कॉल भी किया जा सकता है. सिग्नल की नई गाइडलाइन में सिर्फ एक मैसेंजर ऐप से दूसरे मैसेंजर पर कस्टमर को मूव करना बताया गया. यहां ध्यान देना होगा कि आप दो ऐप्स के बीच अपनी चैट को ट्रांस्फर नहीं कर सकते हैं.