हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा-पोड़ी उपरोड़ा। कर्तव्य निर्वहन में लापरवाह , नशे में मदमस्त ,कर्तव्य से विमुख करतला विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरपाली के पंचायत सचिव लखन लाल जायसवाल आखिरकार हटा दिए गए हैं। सुशासन तिहार में शिकायत, जांच उपरांत आरोपों की पुष्टि के बाद भी कार्रवाई नहीं किए से पंचायत विभाग के जिम्मेदार अफसरों की कार्यशैली ,संरक्षण प्रदान किए जाने के मामले को जैसे ही आज प्रातः 10 बजे हसदेव एक्सप्रेस ने प्रमुखता से समाचार जारी कर शासन प्रशासन ध्यान आकृष्ट कराया जिला प्रशासन तत्काल हरकत में आई और आज ही पंचायत सचिव श्री जायसवाल की बरपाली पंचायत से छुट्टी कर दी गई। जिससे ग्राम पंचायत बरपाली वासियों ने राहत के सांस ली है ,अब पंचायत के तमाम अवरुद्ध प्रशासनिक,विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे।
यहां बताना होगा कि आज प्रातः हसदेव एक्सप्रेस ने जन सरोकार के तहत ” सचिव ने किया पंचायत के कामकाज का बेड़ागर्क, नवापारा सचिव नशे में मदमस्त होकर पंचायत भवन में फरमाता है आराम,बरपाली सचिव करता ही नहीं कोई काम, अनुशासनहीनता लापरवाही पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा ,बोले आखिर जिम्मेदार अधिकारी क्यों मेहरबान ! ” नामक शीर्षक से प्रमुखता से समाचार जारी कर शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। जिसमें हसदेव एक्सप्रेस ने बरपाली ग्राम पंचायत की समस्या को समाचार में प्रमुखता से स्थान दिया था।

खबर में उल्लेख किया गया था कि
करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बरपाली में पदस्थ पंचायत सचिव लखनलाल जायसवाल पर नशे में मदमस्त होकर अनियमित पंचायत आने,विकास कार्यों को लटकाने ,अन्य लापरवाही को लेकर इनका अन्यत्र तबादला करने सुशासन तिहार 2025 में 26 मई को आयोजित शिविर में लिखित शिकायत की गई थी। उक्त शिकायत के संदर्भ में बकायदा जांच आदेश भी 6 जून को जनपद सीईओ के कार्यालय से जारी हो चुका था। विश्वस्त सूत्रों के जांच बयान की पूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद अभिमत समेत कार्यालय उप संचालक पंचायत विभाग को भेजा जा चुका था। पर हमेशा भ्रष्टाचार के मामलों में अनुशासनहीन कर्मचारियों को प्रश्रय देने में माहिर पंचायत विभाग आज पर्यंत सम्बंधित पंचायत सचिव को उक्त पंचायत से हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित नहीं कर सका था। सुशासन तिहार में मांग भी मजाक बनकर रह गई थी। नतीजन पंचायत के समस्त प्रशासनिक कार्य जो सचिव के हस्ताक्षर से होते हैं ठप्प पड़े हैं। बरपाली नेशनल हाइवे पर बने पुल के सर्विस रोड के नीचे ठेले गुमटियों वालों ने कब्जा कर रखा है। जहां दुर्घटना की आशंका है ,लोगों को आवागम में दिक्कतें आ रही है। साथ ही गंदगी भी पसर रही। पंचायत को इन्हें हटाने नोटिस की दरकार है ,सचिव की अनुस्थति में नोटिस भी जारी नहीं हो पा रही है। इसके अलावा बरपाली सरगबुंदिया स्टेशन मार्ग में व्यवसायियों के द्वारा मुख्य मार्ग का अतिक्रमण ,बरपाली बस्ती में कई अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नोटिस की दरकार है। बरपाली तहसीलदार स्पष्ट कर चुके हैं कि पंचायत पहले नोटिस जारी करे फिर भी सम्बंधितों द्वारा अवहेलना पर राजस्व विभाग से सहयोग कार्रवाई की अपेक्षा पर ही हम कार्रवाई कर सकेंगे। उक्त तमाम घटनाक्रमों का उल्लेख कर हसदेव एक्सप्रेस ने शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया था। खबर प्रकाशन होते ही जिला प्रशासन हरकत में आई। जिला पंचायत सीईओ ने आज ही पंचायत सचिव श्री लखन जायसवाल को ग्राम पंचायत बरपाली से हटाकर आगामी आदेश पर्यंत उन्हें ग्राम पंचायत जुनवानी का प्रभार सौंपा है। ग्राम पंचायत संड़ैल के सचिव राजेन्द्र कुमार खाण्डे को ग्राम पंचायत बरपाली का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

