लोकसभा चुनाव 2024 :मतगणना शुरू , एनडीए गठबंधन बहुमत के जादुई आंकड़ों के साथ 297 सीटों पर आगे ……छत्तीसगढ़ में कोरबा सीट पर कांग्रेस आगे

कोरबा। अठारहवें लोकसभा गठन के लिए हुए मतदान की मतों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती पहले 3 घण्टे (प्रातः 11.30 बजे) तक के नतीजों में कुल 543 सीटों में NDA गठबंधन बहुमत के आंकड़े पार चुकी है। कुल 543 सीटों में 297 सीटों पर आगे चल रही है । वहीं INDIA गठबंधन 227 सीटों पर आगे चल रही है ।,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ,ज्योतिरादित्य ,सिंधिया ,कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी , सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ,डिंपल यादव ,कंगना रणौत, हेमा मालिनी आगे चल रही हैं। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां 11 में से 9 सीटों पर भाजपा एवं 2 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही हैं। राजनांदगांव से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , कोरबा से वर्तमान सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत आगे चल रही हैं। कोरबा से तीसरे चरण तक कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत 7 हजार 368 वोट से आगे चल रही हैं।ज्योत्सना महंत को 1 लाख 22 हजार 716 तो सरोज पांडेय को अब तक 1 लाख 15 हजार 348 मत मिले हैं। राजनांदगांव ,बस्तर,सरगुजा,महासमुंद सीट पर भी कांग्रेस कड़ी टक्कर दे रही है ।