कोरबा में बेअसर रहा मोदी की गारंटी ! कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत दूसरी बार जीत की ओर ,10 हजार 349 मतों से बनाई बढ़त, खेमा उत्साहित

कोरबा।अठारहवें लोकसभा गठन के लिए मतगणना का दौर जारी है । 2019 की तरह 2024 में भी कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मोदी की लहर, मोदी की गारंटी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीत दिलाने वाली गारंटी काम आती नहीं दिख रही। यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्वयं स्वीकार किया कि कोरबा कठिन सीट है और उनकी यह बात अब तक सच साबित होती दिख रही है।

आठरहवें लोकसभा गठन देश भर के 543 लोकसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। रुझान 19-20 हो रहे हैं। भाजपा के लिए 400 पार का नारा मुश्किल दिख रहा है। कांग्रेस और उसके गठबंधन दल अपने-अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में कोरबा लोकसभा भी महत्वपूर्ण सीट है। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से कोरबा एक ऐसी सीट रही जो 2019 के मोदी लहर के बावजूद कांग्रेस के खाते में गई। ज्योत्स्ना चरणदास महंत सांसद निर्वाचित हुईं। उन्हें एक बार फिर कांग्रेस ने चुनाव में उतारा और इस बार अभी तक के मतगणना नतीजे के आधार पर ज्योत्स्ना महंत निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे से लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। समाचार लिखे जाने तक ज्योत्सना महंत 2 लाख 65 हजार 233 वोट प्राप्त कर चुकी हैं। सरोज पाण्डेय को 2 लाख 54 हजार 884 मत मिले हैं और इस तरह 10 हजार 349 वोट से कांग्रेस आगे चल रही है।
कोरबा लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कुल 8 विधानसभा क्षेत्र में ज्योत्सना महंत को मिल रही बढ़त से कांग्रेसी खेमा काफी उत्साहित है। मोदी लहर के भरोसे चुनाव जीतने की मंशा रखने वाले खेमे में सन्नाटा पसरा हुआ है।

अब तक इन्हें इतने मत मिले ,

समाचार लिखे जाने तक प्रत्याशियों को प्राप्त मतों को देखें तो कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत को 2 लाख 65 हजार 233 मत ,दूजराम बौद्ध को 5 हजार 557 , सरोज पांडेय को 2 लाख 54 हजार 884 कमल देव को 2 हजार 622 ,प्रशांत डेनियल को 694 मत मिले हैं। इसी तरह प्रियंका पटेल को 646 , रेखा तिवारी को 697 मत मिले हैं। गोंगपा प्रत्याशी श्याम सिंह मरकाम को 26 हजार 741 मत मिले । सुशील कुमार विश्वकर्मा को 957 ,अमरीका करपे को 949 ,कल्याण सिंह तंवर को 1156 ,राजगुरु केवल गोस्वामी को 1210 , कौशिल्या बाई पोर्ते को 1946 ,जयचंद्र सोनपाकर को 3412, दिलीप मिरी को 2123 ,निर्दोश कुमार यादव को 6037 मत मिले । इसी तरह पालन सिंह को ….पुरषोत्तम मानिकपुरी को …..,प्रताप भानू को ……, महेंद्र कुमार श्रीवास (मंजू)को ….., रमेश दास महंत …..को राजेश पांडेय को …., शांति बाई मरावी को ….., शिवपूजन सिंह को ….., शेख रउफ को ….., शोबरन सिंह सैमा को ….., संतोष शर्मा को ….मत मिले ।

नोटा पांचवी पसंद

27 प्रत्याशियों में अधिकांश प्रत्याशी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं के मन में नहीं उतर सके। ….वोट प्राप्त कर नोटा पांचवे स्थान पर रहा । इस तरह देखें तो मतदाताओं ने इनमें इनमें से कोई नहीं पसंद को अपनी पांचवीं पसंद बनाई ।