T-20 विश्वकप 2024 :अमेरिका की पाकिस्तान पर अप्रत्याशित जीत ने बदला समीकरण , ग्रुप स्टेज से बाहर हो सकता है पाकिस्तान ,भारत को भी हुआ नुकसान ….

न्यूयार्क । अमेरिका ने जारी टी20 विश्व कप 2024 का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराकर इतिहास रच दिया है। यह अमेरिका की पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में पहली जीत है।

अमेरिका ने इस हार के साथ ही ग्रुप ए में प्वांइट्स टेबल का पूरा समीकरण बदल दिया है। अमेरिका की इस जीत के बाद पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने का खतरा है। साथ ही अमेरिका के इस उलटफेर के बाद अंक तालिका में भारत को भी नुकसान उठाना पड़ा है। बता दें, पाकिस्तान ने गुरुवार को हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए थे। इसके जवाब में अमेरिका भी 20 ओवर में इतने ही रन बना पाया और मैच सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 18 रन बनाए। पाकिस्तान को मैच जीतने के लिए 19 रन बनाने थे, लेकिन पाकिस्तान 13 रन ही बना पाई और सुपर ओवर में मैच हार गई।

सुपर-8 में पहुंच सकती है अमेरिका

अमेरिका के पास सुपर-8 चरण के लिए क्वालीफाई करने का बहुत बड़ा मौका है। अमेरिका ने ग्रुप स्टेज के अपने पहले मुकाबले में कनाडा को हराया था। इसके बाद उसने पाकिस्तान को हराया है। अमेरिका के अब दो मैचों में चार अंक हो गए हैं। अमेरिका को अभी भारत और आयरलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है। अगर अमेरिका अपने अगले दोनों मैच जीत जाती है तो वह सुपर -8 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। अगर, अमेरिका 12 जून को होने वाले मैच में भारत से हार जाती है तो भी उसके पास सुपर-8 में पहुंचने का मौका होगा। बशर्ते वह 14 जून को होने वाले अपने आखिरी लीग स्टेज के मैच में आयरलैंड को बड़े अंतर से हरा दें और उम्मीद करें कि पाकिस्तान अपने अगले मैच में भारत से हार जाए या फिर पाकिस्तान अपने शेष मैचों में से किसी में भी बड़ी जीत दर्ज ना करे। ऐसी स्थिति में आयरलैंड और पाकिस्तान दोनों के 6-6 अंक होंगे और अमेरिका बेहतर रन रेट के आधार पर क्वालीफाई कर जाएगी।

पाकिस्तान बाहर होने की कगार पर

अमेरिका से मिली हार के बाद पाकिस्तान के ग्रुप स्टेज से बाहर होने की खतरा मंडरा रहा है। पाकिस्तान को अब भारत, कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलना है। पाकिस्तान का भारत के खिलाफ विश्व कप में रिकॉर्ड किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में अगर बाबर एंड कंपनी भारत के खिलाफ जीत दर्ज नहीं करती है तो वह ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने की कगार पर आ जाएगी, क्योंकि ऐसी स्थिति में वो अधिकतम 4 अंकों तक पहुंच पाएगी।

भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के पास सुपर-8 चरण में पहुंचने का मौका तो होगा, लेकिन उसे आयरलैंड और अमेरिका के मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। पाकिस्तान को उम्मीद करनी होगी कि अमेरिका अपने बचे हुए दोनों मैच हार जाए। साथ ही आयरलैंड या तो कनाडा के खिलाफ हार जाए या फिर कम अंतर से मैच जीते। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान, अमेरिका और आयरलैंड के चार-चार अंक होंगे और तब मामला नेट रन रेट पर आकर रूकेगा। ऐसे में पाकिस्तान को बड़ी जीत दर्ज करने पर ध्यान देना होगा।

भारत को भी हुआ नुकसान

अमेरिका और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया अंक तालिका में पहले स्थान पर थी। लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर आ गई है। अमेरिका की इस जीत ने भारत को भी दवाब में ला दिया है। भारत को अब अपने अगले मैच में पाकिस्तान को हर हाल में हराना होगा। लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है और पाकिस्तान और अमेरिका अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाते हैं तो भारत के ग्रुप स्टेज से बाहर होने का खतरा होगा। हालांकि, अगर भारत, पाकिस्तान को हरा दें और अपने बचे हुए सभी मैच भी जीत जाए तो वह सुपर-8 में में पहुंच जाएगी।

बता दें, ग्रुप स्टेज में सभी टीमें चार-चार मैच खेलेंगी. ग्रुप स्टेज के मैचों के बाद जो टीम तालिका में टॉप-2 स्थान पर रहेगी, वो सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी। अमेरिका के पास सुपर-8 में पहुंचने का बड़ा मौका है और अमेरिका इसे भुनाने की पूरी कोशिश करेगा।