केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की कार सोमवार को उत्तर कन्नड़ जिले के यल्लापुरा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में नाइक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनकी पत्नी विजया नाइक का निधन हो गया है। हादसे में श्रीपद नाइक के निजी सहायक की भी मौत हो गई।
श्रीपद नाइक की स्थिति फिलहाल स्थिर बनी हुई है, लेकिन हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई उनकी पत्नी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि विजया नाइक बेहोश थीं, डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी उन्हें होश नहीं आया।
श्रीपद नाइक को गंभीर अवस्था में कर्नाटक के अंकोला से गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, श्रीपद नाइक अब खतरे से बाहर हैं और उनकी हालत स्थिर है।