नहीं सुन रही सरकार ,सचिवों ,रोजगार सहायकों ने शुरू किया 9 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल

2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग के लिए बेमियादी हड़ताल पर डटे सचिवों का 18वें दिन अनूठा प्रदर्शन ,63 विभागों का कामकाज ठप्प

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके पंचायत सचिवों को शासकीयकरण का लाभ देने ,वेतन विसंगति ,नियमितीकरण की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर डटे सचिव ,रोजगार सहायकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। पंचायत सचिवों का यह हड़ताल नवरात्रि के 9 दिनों की तरह जारी रहेगी । प्रत्येक ब्लाक से से 9 -9 सचिव रोजगार सहायक क्रमिक भूख हड़ताल में बैठेंगे। सचिवों के हड़ताल से ग्राम विकास के 63 कार्यों से अधिक काम ठप्प पड़ गया है ।

जिले के 412 ग्राम पंचायतों के सचिव 26 दिसम्बर से 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके सचिवों का शासकीयकरण करने की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर हैं । साथ ही रोजगार सहायक भी कदम ताल मिलाते हुए वेतन विसंगति ,नियमितीकरण सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 30 दिसंबर से बेमियादी हड़ताल में हैं । सचिवों की हड़ताल से शासन के ग्राम विकास से जुड़े 63 से अधिक तरह की योजनाओं का काम ठप्प पड़ गया है । साथ ही रोजगार सहायकों के हड़ताल से भी मनरेगा ,पीएम आवास सहित समस्त कार्य ठप्प पड़े हैं । इसके बाद भी शासन सचिवों ,रोजगार सहायकों की मांग पूरा कर हड़ताल समाप्त कराने सार्थक निर्णय नहीं ले रही है । जिसे देखते हुए सचिव,रोजगार सहायक अब गांधीगिरी पर उतर आए हैं । 4 जनवरी को सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के दो दिवसीय कोरबा प्रवास के दिन हवन से शुरू हुआ यह अभियान तबला डुग्गी बजाने भीख मांगने ,भैंस के आगे बिन बजाने के बाद मंगलवार से क्रमिक भूख हड़ताल में परिवर्तित हो गई है । सचिवों ,रोजगार सहायकों ने नवरात्रि के 9 दिनों की तरह क्रमिक भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है । जिसके प्रत्येक दिन प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय में धरना दे रहे 9 -9 सचिव क्रमिक भूख हड़ताल में बैठकर विरोध जताएंगे। इसके तहत कोरबा ब्लाक में पहले दिन मंगलवार को सचिव नागेन्द्रधर दीवान ,संजय चंद्रा ,श्रीधर दीवान ,मनशोधन यादव ,साधना एक्का ,ममता सोनी एवं रोजगार सहायक कविता सारथी ,जितेश्वरी तंवर,लता कंवर क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे । सचिवों ,रोजगार सहायकों की हड़ताल अवधि लंबी होती जा रही है ,जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है । साथ ही सचिवों ,रोजगार सहायकों के भूख हड़ताल से अब सरकार पर विपक्ष का भी दबाव बढ़ेगा । को सरोकार रखने के लिए सोंचने पर मजबूर कर दिया है ।

सचिवो की हड़ताल से प्रभावित होने वाले काम

1 गोधन न्याय योजना
जैसे -नरवा घुरवा बाड़ी
गोबर बिक्री ,कम्पोस्ट खाद बनाने का कार्य का रुकना

2 निर्माण कार्य

3 स्वच्छ भारत मिशन

4 जन्म मृत्यु पंजीयन

6 विवाह पंजीयन

7 नामांतरण फावती

8 सामाजिक सहायता

9 पेंशन योजना
सामाजिक सुरक्षा पेंशन
सुखद सहारा पेंशन
विधवा पेंशन
वृद्धा पेंशन
विकलांग पेंशन इत्यादि

10 राशनकार्ड निर्माण
नाम जोड़ने काटने की प्रक्रिया

11 महिला एवं बालविकास से संबंधित कार्य
कुपोषण से लड़ने के सम्बंध में चर्चाएं

12 पैरा संग्रहण का कार्य प्रभावित

13 मनरेगा

14 प्रधानमंत्रीआवास निर्माण

15 अटल किसान बीमा

16 नवा बिहान NRLM

17 प्रिया सॉफ्ट

18 प्लान प्लस

19 GPDP सबकी योजना सबका विकास

20 मत्स्य पालन

21 करारोपण

22 मतदाता सूची

23 ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम

24 गौठान निर्माण

25 14वे वित्त से संबंधित कार्य

26 15वे वित्त से संबंधित कार्य

27 श्रधांजलि योजना

28 नसामुक्ति कार्यक्रम

29 पेयजल बस्ता करना

30 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम

31 उज्ज्वला योजना

32 विभिन्न प्रकार के सर्वे पर प्रभाव

33 पौधरोपण

34 मध्यान भोजन का सुचारू रूप से संचालन करवाना

35 कोविड19 रोकथाम में अहम भूमिका

36 पलायन रोकथाम

37 स्वास्थ एवं स्वछता

38 .विकलांग यूनिक कार्ड निर्माण

  1. जनधन योजना

40 .श्रम विभाग कार्य का प्रभाव
जैसे सायकल वितरण, सिलाई मशीन

41 .राजस्व विभाग के कार्य

  1. DMF मद के कार्य

43 .शिक्षा विभाग के कार्य

44 .संचारक्रान्ति योजना

45 .भुखमरी चावल वितरण

  1. सूचना का अधिकार न मिल पाना

47 .लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग

  1. छत्तीसगढ़ विकास प्राधिकरण सी.सी.रोड़ निर्माण
  2. रेत रियल्टी का कार्य

50 .उद्यानिकी विभाग जैसे। मशरूम पालन ,
बाड़ी विकास

51 .स्वरोजगार हेतु मुद्रा लोन

52 .कुटीर उद्योग – अगरबत्ती, बीड़ी ,दोना पत्तल निर्माण

  1. पट्टा वितरण

54 .वन अधिकार पट्टा वितरण

55 .विभिन्न मजदूरीमूलक कार्य
तालाब निर्माण ,डाबरी निर्माण
कुआं निर्माण, भूमि समतलीकरण

56 .भारतसंचार इंटर नेट कनेक्टीविटी

57 .खाद्य वितरण शासकीय उचित मूल्य की दुकान

  1. सोशल आडिट (सामाजिक अंकेक्षण)
  2. मुख्यमंत्री आंतरिक विद्युतीकरण

60 .प्राकृतिक आपदा प्रबंधन

61 .मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

62 .सिचाई विभाग के कार्य नहर मरम्मत

63 .पीएम किसान सम्मान निधि योजना

नहीं सुन रही सरकार ,सचिवों ,रोजगार सहायकों ने शुरू किया 9 दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल

2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग के लिए बेमियादी हड़ताल पर डटे सचिवों का 18वें दिन अनूठा प्रदर्शन ,63 विभागों का कामकाज ठप्प

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके पंचायत सचिवों को शासकीयकरण का लाभ देने ,वेतन विसंगति ,नियमितीकरण की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर डटे सचिव ,रोजगार सहायकों ने भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। पंचायत सचिवों का यह हड़ताल नवरात्रि के 9 दिनों की तरह जारी रहेगी । प्रत्येक ब्लाक से से 9 -9 सचिव रोजगार सहायक क्रमिक भूख हड़ताल में बैठेंगे। सचिवों के हड़ताल से ग्राम विकास के 63 कार्यों से अधिक काम ठप्प पड़ गया है ।

जिले के 412 ग्राम पंचायतों के सचिव 26 दिसम्बर से 2 वर्ष की परिवीक्षा अवधि पूर्ण कर चुके सचिवों का शासकीयकरण करने की मांग को लेकर बेमियादी हड़ताल पर हैं । साथ ही रोजगार सहायक भी कदम ताल मिलाते हुए वेतन विसंगति ,नियमितीकरण सहित 3 सूत्रीय मांगों को लेकर 30 दिसंबर से बेमियादी हड़ताल में हैं । सचिवों की हड़ताल से शासन के ग्राम विकास से जुड़े 63 से अधिक तरह की योजनाओं का काम ठप्प पड़ गया है । साथ ही रोजगार सहायकों के हड़ताल से भी मनरेगा ,पीएम आवास सहित समस्त कार्य ठप्प पड़े हैं । इसके बाद भी शासन सचिवों ,रोजगार सहायकों की मांग पूरा कर हड़ताल समाप्त कराने सार्थक निर्णय नहीं ले रही है । जिसे देखते हुए सचिव,रोजगार सहायक अब गांधीगिरी पर उतर आए हैं । 4 जनवरी को सूबे के मुखिया भूपेश बघेल के दो दिवसीय कोरबा प्रवास के दिन हवन से शुरू हुआ यह अभियान तबला डुग्गी बजाने भीख मांगने ,भैंस के आगे बिन बजाने के बाद मंगलवार से क्रमिक भूख हड़ताल में परिवर्तित हो गई है । सचिवों ,रोजगार सहायकों ने नवरात्रि के 9 दिनों की तरह क्रमिक भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है । जिसके प्रत्येक दिन प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय में धरना दे रहे 9 -9 सचिव क्रमिक भूख हड़ताल में बैठकर विरोध जताएंगे। इसके तहत कोरबा ब्लाक में पहले दिन मंगलवार को सचिव नागेन्द्रधर दीवान ,संजय चंद्रा ,श्रीधर दीवान ,मनशोधन यादव ,साधना एक्का ,ममता सोनी एवं रोजगार सहायक कविता सारथी ,जितेश्वरी तंवर,लता कंवर क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे । सचिवों ,रोजगार सहायकों की हड़ताल अवधि लंबी होती जा रही है ,जिससे कामकाज प्रभावित हो रहा है । साथ ही सचिवों ,रोजगार सहायकों के भूख हड़ताल से अब सरकार पर विपक्ष का भी दबाव बढ़ेगा । को सरोकार रखने के लिए सोंचने पर मजबूर कर दिया है ।

सचिवो की हड़ताल से प्रभावित होने वाले काम

1 गोधन न्याय योजना
जैसे -नरवा घुरवा बाड़ी
गोबर बिक्री ,कम्पोस्ट खाद बनाने का कार्य का रुकना

2 निर्माण कार्य

3 स्वच्छ भारत मिशन

4 जन्म मृत्यु पंजीयन

6 विवाह पंजीयन

7 नामांतरण फावती

8 सामाजिक सहायता

9 पेंशन योजना
सामाजिक सुरक्षा पेंशन
सुखद सहारा पेंशन
विधवा पेंशन
वृद्धा पेंशन
विकलांग पेंशन इत्यादि

10 राशनकार्ड निर्माण
नाम जोड़ने काटने की प्रक्रिया

11 महिला एवं बालविकास से संबंधित कार्य
कुपोषण से लड़ने के सम्बंध में चर्चाएं

12 पैरा संग्रहण का कार्य प्रभावित

13 मनरेगा

14 प्रधानमंत्रीआवास निर्माण

15 अटल किसान बीमा

16 नवा बिहान NRLM

17 प्रिया सॉफ्ट

18 प्लान प्लस

19 GPDP सबकी योजना सबका विकास

20 मत्स्य पालन

21 करारोपण

22 मतदाता सूची

23 ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम

24 गौठान निर्माण

25 14वे वित्त से संबंधित कार्य

26 15वे वित्त से संबंधित कार्य

27 श्रधांजलि योजना

28 नसामुक्ति कार्यक्रम

29 पेयजल बस्ता करना

30 बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम

31 उज्ज्वला योजना

32 विभिन्न प्रकार के सर्वे पर प्रभाव

33 पौधरोपण

34 मध्यान भोजन का सुचारू रूप से संचालन करवाना

35 कोविड19 रोकथाम में अहम भूमिका

36 पलायन रोकथाम

37 स्वास्थ एवं स्वछता

38 .विकलांग यूनिक कार्ड निर्माण

  1. जनधन योजना

40 .श्रम विभाग कार्य का प्रभाव
जैसे सायकल वितरण, सिलाई मशीन

41 .राजस्व विभाग के कार्य

  1. DMF मद के कार्य

43 .शिक्षा विभाग के कार्य

44 .संचारक्रान्ति योजना

45 .भुखमरी चावल वितरण

  1. सूचना का अधिकार न मिल पाना

47 .लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकीय विभाग

  1. छत्तीसगढ़ विकास प्राधिकरण सी.सी.रोड़ निर्माण
  2. रेत रियल्टी का कार्य

50 .उद्यानिकी विभाग जैसे। मशरूम पालन ,
बाड़ी विकास

51 .स्वरोजगार हेतु मुद्रा लोन

52 .कुटीर उद्योग – अगरबत्ती, बीड़ी ,दोना पत्तल निर्माण

  1. पट्टा वितरण

54 .वन अधिकार पट्टा वितरण

55 .विभिन्न मजदूरीमूलक कार्य
तालाब निर्माण ,डाबरी निर्माण
कुआं निर्माण, भूमि समतलीकरण

56 .भारतसंचार इंटर नेट कनेक्टीविटी

57 .खाद्य वितरण शासकीय उचित मूल्य की दुकान

  1. सोशल आडिट (सामाजिक अंकेक्षण)
  2. मुख्यमंत्री आंतरिक विद्युतीकरण

60 .प्राकृतिक आपदा प्रबंधन

61 .मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना

62 .सिचाई विभाग के कार्य नहर मरम्मत

63 .पीएम किसान सम्मान निधि योजना