सरपंच संघ कटघोरा अध्यक्ष के फर्जी हस्ताक्षर कर शिकायत का आरोप , मृत सरपंच एवं सरपंचों के हस्ताक्षरित आवेदन से मचा बवाल,सचिव संघ ने की एसपी से शिकायत

कोरबा । जिले में ग्राम पंचायत सचिव ने अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर 24 जून से कामबंद – कलमबंद हड़ताल पर बैठे हुए हैं, जिले में ग्राम सचिव हड़ताल पर रहने के कारण ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़ा हुआ है, सचिवों के नहीं होने से पंचायत में होने वाले प्रधानमंत्री आवास जैसे विकास कार्य एवं शासन के योजनाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा तथा अन्य पंचायत के काम भी ठप है।

इसी बीच कटघोरा सरपंच अध्यक्ष होरी सिंह कंवर ने जनपद सीईओ को लिखित शिकायत कि गई है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि कुछ नेता सचिवों के अलावा किसी और सचिवों का इस हड़ताल मे जाने की रुचि नहीं है जबरदस्ती फोन करके हड़ताल मे जाने के लिए बुलाया जा रहा है, जबकि आपके द्वारा मांग पूरा किया जा चुका है फिर भी हड़ताल किया जा रहा है, जो उचित नहीं है। सरपंच अध्यक्ष द्वारा दिया हुआ ज्ञापन पर एक दर्जन से अधिक सरपंचों का हस्ताक्षर भी किया गया है, हड़ताल पर बैठे सचिव संघ के अध्यक्ष जयपाल सिंह कंवर ने बताया कि सरपंच अध्यक्ष द्वारा सरपंचों का हस्ताक्षर कर जो आवेदन दिया गया है उन आवेदन में कई सरपंचों का फर्जी हस्ताक्षर भी है, वही सचिव अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम पंचायत दर्री के सरपंच का भी हस्ताक्षर है, जो विगत तीन माह पहले ही उनका मृत्यु हो चुका है, जबकि गौर करने वाली बात यह है, कि जब सरपंच की मृत्यु तीन माह पहले हो चुकी है तो हस्ताक्षर कैसे हुआ कहीं ना कहीं सरपंच अध्यक्ष के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर करवा कर सचिवों को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, जब इस मामले की जानकारी को लेकर हमारे संवाददाता ने सरपंच अध्यक्ष होरी सिंह कंवर से संपर्क की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, सचिव संघ द्वारा कटघोरा सरपंच अध्यक्ष के खिलाफ लिखित शिकायत कर पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग की गई।