मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े तक गूंजा इंडिया – इंडिया ,हिटमैन -कोहली ने इस अंदाज में लहराई ट्राफी ,झूमें फैंस,विश्वविजेता टीम का हुआ भव्य स्वागत,सड़कों पर उमड़ा सैलाब ….

मुंबई। 29 जून को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं।

टीम इंडिया का अपने देश भारत में जोरदार स्वागत किया गया । टीम इंडिया आज सुबह 6:09 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट से टीम इंडिया सीधे होटल पहुंची। इसके बाद टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची। जश्न का अगला कार्यक्रम मुंबई में हुआ। जहां भारतीय टीम ने खुली बस में सवार होकर विजय जुलूस निकाली।

इस बीच टीम इंडिया के फैंस वानखेड़े स्टेडियम पहुंच गए हैं। फैंस रोहित शर्मा के नाम के नारे भी लगा रहे हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आ गए हैं। एयरपोर्ट के बाहर हजारों फैंस की भीड़ इकट्ठा है।। टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू हो चुकी है। भारतीय टीम के खिलाड़ी विजय रथ पर सवार हो गए हैं। टीम इंडिया मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम की ओर बढ़ रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली साथ में ट्रॉफी को उठाते नजर आए।