विश्व चैंपियन भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में शिकस्त देकर 3 मैचों की टी ट्वेंटी सीरीज में किया क्लीनस्वीप ,वाशिंगटन प्लेयर ऑफ द मैच,कप्तान सूर्या प्लेयर ऑफ द सीरीज ….

खेल। टी -ट्वेंटी विश्वकप विजेता भारतीय टीम का क्रिक्रेट में बादशाहत कायम है। भारत ने श्रीलंका को तीसरे T -20 मैच में सुपर ओवर में शिकस्त देकर 3 मैचों की द्विपक्षीय सीरीज 3 -0 से जीत ली है। 18 गेंदों में 25 रन बनाने के अलावा 137 रनों के लक्ष्य को डिफेंड कराते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटक एवं सुपर ओवर में 2 रन देकर विकेट झटक भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले वाशिंगटन सुंदर प्लेयर ऑफ द मैच एवं सीरीज में शानदार बल्लेबाजी गेंदबाजी करने वाले कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के स्पिन तिकड़ी के शानदार बॉलिंग की बदौलत भारत निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन बनाए। स्पिन के लिए मददगार पिच पर इस स्कोर को चेस कर पाना श्रीलंका के लिए टेढ़ी खीर साबित हुआ। 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटकने वाले वाशिंगटन सुंदर,रवि बिश्नोई ,सूर्यकुमार यादव,रिंकू सिंह , समेत भारतीय गेंदबाजों की अनुशासित गेंदबाजी के आगे 137 रन ही बना सकी। इस तरह मैच टाई (बराबर) हो गया।

लिहाजा मैच का नतीजा सुपर ओवर से हुआ। जिसमें वाशिंगटन सुंदर ने महज 2 रन देकर 2 विकेट झटक श्रीलंका की पारी महज 2 रनों पर रोक दी। 3 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के पहले ही गेंद पर चौका जड़ते ही मैच में क्लीनस्वीप कर लिया। श्रीलंका को 30 गेंदों में 30 रन की दरकार थी लेकिन विश्वकप फाइनल की तरह भारत ने यहां से शानदार गेंदबाजी कर मैच का पासा पलट दिया ।

2 अगस्त से वनडे सीरीज ,विश्व चैंपियन बनने के बाद पहली बार उतरेंगे कप्तान हिटमैन ,किंग कोहली

टी ट्वेंटी विश्वकप विजेता बनने के बाद कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली ,रविन्द्र जडेजा ने टी ट्वेंटी फार्मेट से सन्यास ले लिया है। अब ये तीनों वनडे व टेस्ट मैचों में ही खेलते दिखेंगे। श्रीलंका के खिलाफ 2 अगस्त से शुरू हो रही 3 मैचों की सीरीज से कप्तान रोहित शर्मा,किंग कोहली फिर से भारत के लिए खेलते नजर आएंगे। पहला वनडे 2 ,दूसरा 4 एवं तीसरा 7 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा।