प्रस्तावित स्मार्ट मीटर , बढ़ी बिजली दर ,पावर सिटी में बिजली बिल फूंक युंका ने किया प्रदर्शन

कोरबा। प्रदेश में बढ़ते बिजली बिल, भाजपा सरकार द्वारा प्रस्तावित स्मार्ट मीटर व बढ़ाये हुए बिजली की दरों के विरोध में जिला युवा कॉंग्रेस कोरबा (शहर) द्वारा तुलसीनगर इंदिरा स्टेडियम बिजली कार्यालय के सामने बिजली बिल फूंक कर प्रदर्शन किया गया।

उपस्थित जिलाध्यक्ष राकेश पंकज ने आरोप लगाया कि 2018 से 2023 तक कांग्रेस के सुशासन की सरकार द्वारा बिजली बिल हाफ कर उपभोक्ताओं के घर को रोशन करने का काम किया जा रहा था, उसको बंद कर साय की सरकार गरीबों को सिर्फ लूट-खसोट कर पैसा वसूलने का काम कर रही है। कोरबा व पूरे प्रदेश की जनता 6 महीने से भाजपा सरकार की हर नीतियों से परेशान हो रही है।
पार्षद रवि सिंह चंदेल ने बताया कि 6 महीने से बिजली विभाग ने किसी प्रकार का बिल नहीं भेजा, इस महीने एक साथ 6 महीने का बिल भेजेंगे तो गरीब आदमी 6 महीने का एक साथ बिजली बिल कैसे देगा?
प्रदर्शन में पूर्व एल्डरमैन रामकुमार यादव, जिला महामंत्री विवेक श्रीवास, महामंत्री आशीष गुप्ता, बालको ब्लॉक अध्यक्ष बाबिल मेरी कॉम, कुसमुंडा ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी पटेल, जिला सचिव मिनकेतन गेबल, शफीक कुरैशी, हरीश भारती, पूजा मिश्रा, लव राज, सीमा लाल, वसीम अकरम, रूपेश साहू, लोकेश राठौर, सूरज चौहान, शुभम गुप्ता, अंकित राठौर, लेखिराम केवट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।