तान नदी में उफान , कटाव से बह रहा सड़क ,जिम्मदारों को हादसे का इंतजार!जान हथेली पर लेकर आवागमन कर रहे 8 पंचायत के हजारों ग्रामीण

कोरबा। पोंडी उपरोड़ा से लगे तान नदी के किनारे लगभग डेढ़ किलोमीटर का मार्ग नदी में समाता जा रहा जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती हैं। ग्रामीण जान हथेली पर लेकर मार्ग में आवागमन कर रहे हैं ।

ग्रामीणों की मानें तो कुछ माह पहले हालातों से प्रशासन को अवगत कराया गया था। बावजूद इसके कोई पहल नहीं हुई । जानकारी होने के बाद भी जिम्मेदार अनजान बने रहे। जिसकी वजह से आज इस मार्ग पर जान हथेली में लेकर आवागमन करना पड़ रहा है। ख़ौफ़ के साए में करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीण इसी तरह जान हथेली पर लेकर आवागमन कर रहे । ग्रामीणों ने बताया कि गांव का यह मुख्य मार्ग है, उक्त मार्ग के आश्रित लगभग 8 से 10 पंचायत शामिल हैं, जो प्रतिदिन आवागमन करते हैं। बारिश में लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।