कोरबा । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 2 अगस्त को जारी युक्तियुक्तिकरण नीति में संशोधन तथा प्राचार्य व्याख्याता सहित सभी पदों की पदोन्नति की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन सौंपने वाले में जेपी कोसले,एम. एल. यादव,, डॉ.आर एन चंद्रा, एमडी महंत, एस. एल. यादव, सुभाष महतो, दिनेश जोशी,श्रीमती शोभा यादव, श्रीमती खुशबू सोनी, श्रीमती आकांक्षा तंबोली, श्रीमती छवि प्रभा सोनी, श्रीमती माया देवी , मनोज चौबे, आर के पांडे, भानु साहू, फ्रेम डेहरिया, आर राजवाड़े, अरुण चौधरी, एफ आर टंडन, एसपी कौशिक के साथ बड़ी संख्या में शिक्षक संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष एमएल यादव ने दी।