सक्ती । छत्तीसगढ़ में 31 अगस्त को रायगढ़ पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था। इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपियों में आरक्षक किशोर साहू का भी नाम शामिल था, जिसने तस्करों की मदद की थी। वह सक्ती जिला पुलिस बल में कार्यरत था। सक्ती जिला पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने अपने प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए आरक्षक किशोर साहू पर कड़ी कार्रवाई कर उसे बर्खास्त कर दिया है।
आरक्षक किशोर साहू के विरुध्द जांच में पता चला कि वह गांजा तस्करों को विभागीय जानकारी प्रदान कर रहा था। इस गंभीर लापरवाही और संलिप्तता के चलते एसपी अंकिता शर्मा ने उसे तत्काल बर्खास्त करने का आदेश जारी किया है।