जमीन से आसमान तक कीर्तिमान ,HEMS CORPORATION INDIA LIMITED ने गढ़े नए आयाम

कोरबा । जो चंद रुपयों में शुरू हुई और आज करोड़ो के टर्न ओवर की कंपनी बन गई है। अक्सर कहा जाता है की सफलता सुराग छोड़ती है, और यह निश्चित रूप से सच है दूसरों की सफलता की कहानियों से सीखकर, हम उनकी कड़ी मेहनत से अर्जित ज्ञान को अपने जीवन में लागू कर सकते हैं। सफल लोगों की कहानी अक्सर हमें दिखाती हैं कि अगर हम खुद पर विश्वास करें और कभी हार न माने तो कुछ भी संभव है। वे हमें याद दिलाते हैं की सफलता भाग्य का मामला नहीं है बल्कि कड़ी मेहनत, समर्पण और लचीलेपन का परिणाम है। जिसे साबित किया है गुप्ता परिवार ने कोरबा के शारदा विहार कॉलोनी के एक छोटे मकान में कंपनी की शुरुआत हुई ।

एसईसीएल में मेंटेनेंस का कार्य से शुरुआत की गई जो आज बढ़ाते बढ़ाते कई राज्यों और में फैल चुकी है।सीईओ चित्रकेत गुप्ता ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि जब वो कोरबा में कदम रखा तो सबसे पहले इन्होंने सोचा कि क्या व्यवसाय करें जिससे परिवार का भरण-पोषण किया जा सके। उस समय इनके पास महज 1300 रूपये थे, जिससे इन्होंने HEMS CORPORATION की शुरुआत की जो । पिता के मार्गदर्शन में शुरू किए गए कार्य को अपने भाई और परिजनों के साथ मिलकर इन्होंने आज इसे भारत का एक बड़ा कंपनी बना लिया है।चित्रकेत गुप्ता ने बताया कि उनके काम मे भाई और बच्चे शामिल है। उनकी कंपनी देश के बाहर भी काम करने जा रही है । अडानी के साथ जुड़ने से उनको लाभ मिल है। एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में केक काटकर खुशियां मनाई गई । इस मौके पर HEMS CORPORATION के सभी शेयर होल्डर और कर्मचारी मौजूद रहे ।