जनप्रतिनिधियों ,जनसमुदाय की स्वस्फूर्त जुड़ाव से सार्थक ,सफल हो रहा पोषण माह ,वजन त्यौहार ,सपलवा में दिलाई गई शपथ ,छुरी में हुआ वजन ,डीपीओ ,डीडब्ल्यूसीडीओ ने किया सत्यापन …..

कोरबा। राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आकांक्षी जिला कोरबा के समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । सभी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में जन सामान्य को पोषण के प्रति जागरूक किया जा रहा है । इसी कड़ी में कटघोरा परियोजना अंतर्गत सेक्टर छुरीकला कलस्टर क्र .02 के आंगनबाड़ी केंद्र पठारीभांठा में नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला गोंड ,पार्षद श्रीमती लता देवी देवांगन एवं श्रीमती नीरा देवी की गरिमामयी उपस्थिति में वजन त्यौहार का शुभारंभ किया गया। सभी की उपस्थिति में बच्चों का वजन किया गया ,जिसका जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेनु प्रकाश एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी गजेंद्र देव सिंह द्वारा सत्यापन कर उपस्थित जन समुदाय को शपथ दिलाई गई।

डीपीओ रेनु प्रकाश डीडब्ल्यूसीडीओ गजेंद्र देव सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए अनिवार्य रूप से अपने बच्चों का वजन ,ऊंचाई की माप कराकर वास्तविक पोषण स्थिति ज्ञात करने की अपील की। इस दौरान जिन बच्चों का वजन लिया गया उनका वजन रिपोर्ट कार्ड पालकों को प्रदान किया गया।
राष्ट्रीय पोषण माह के 13वें दिवस की गतिविधि अनुसार बच्चों का वृद्धि मापन सत्यापन एवं अनुश्रवण व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्वस्थ बालक, स्वस्थ बालिका का चयन किया गया। डीपीओ ने उक्त कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन सफलतापूर्वक संचालन के लिए सेक्टर पर्यवेक्षक चारुस्मिता बंजारे एवं कार्यकर्ता की सराहना की।


गौरतलब हो कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक खाद्य पदार्थों की रंगोली व प्रदर्शनी लगा कर पोषण की जानकारी दी जा रही है । हमारा स्थानीय भोजन / पकवान/ भाजियाँ बहुत ही पौष्टिक हैं साथ ही थोड़े से प्रयास से इन्हें अत्यधिक पौष्टिक बनाया जा सकता है यह प्रत्येक माता को बताया जा रहा है । बच्चों के सही पोषण की जानकारी प्रदान की जा रही है । उन्हें संक्रमण से कैसे बचाया जाए, anaemia मुक्त कैसे रखा जाए बताया जा रहा है । वजन त्योहार के तहत वजन/ ऊँचाई लिया जा कर पोषण का स्तर ज्ञात किया जा रहा है एवं परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी जा रही है । क्योंकि स्वस्थ बच्चे ही कल की स्वस्थ नींव हैं।
जागरूकता हेतु आंगनबाड़ी केंद्र पथरपारा छुरी में स्वस्थ बालक/ बालिका प्रतियोगिता कराई गई । स्वस्थ बच्चों को कैप और श्लेष पहनाकर पुरस्कृत किया गया ।

पाली तानाखार विधायक ने पोषण की ज़िम्मेदारी निभाने दिलाई शपथ

पोषण माह की समग्र पोषण थीम को ले कर आज सपलवा में जनसमस्या निवारण शिविर में पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम द्वारा सभी प्रतिभागियों को पोषण की ज़िम्मेदारी निभाने हेतु शपथ दिलाई गई । साथ ही बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया । सुपोषण टोकरी भी विधायक महोदय के करकमलों द्वारा वितरित की गई ।जिला महिला बाल विकास अधिकारी गजेन्द्र देव सिंह द्वारा पोषण माह मनाये जाने की आवश्यकता, वजन त्योहार की भूमिका व पोषण के प्रति जागरूकता संबंधित जानकारी दी गई ।
प्रत्येक बच्चा महत्वपूर्ण है तथा समस्त महिला , किशोरी बालिका/ बालक की भूमिका महत्वपूर्ण है इसे बताने के लिए सेल्फी पॉइंट बनाया गया।