कोरबा । श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के 137 वां जन्मदिवस कल 15 सितंबर को हर्षोल्लास से सीतामढ़ी कोरबा प्रवेश द्वार स्थित सत्संग विहार कोरबा में मनाया जाएगा। छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा और भव्य कोरबा सत्संग विहार का प्रमुख उद्देश्य श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के विचारधारा को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना है।
ठाकुर जी ने अपनी वाणी में विवाह नीति, व्यवसाय नीति, परिवारिक नीति आदि का विस्तृत वर्णन किया है। जिससे चरित्रवान मनुष्य का निर्माण होता है, और इससे परिवार, समाज और देश का मंगल होता है। इसी उद्देश्य को लेकर सभी सत्संगी कोरबा जिले और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को जोड़ने का प्रयास करते आ रहें है।
कल ठाकुर जी के 137 वां जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सुबह 5:30 बजे प्रभात फेरी के साथ जन्म उत्सव का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा। 7:00 बजे ठाकुर जी के जन्म समय पर 137 शंख ध्वनि और 137 मोमबत्ती जलाकर उनका जन्म उत्सव मनाएंगे। सुबह 9:00 बजे वाहन को रथ के रूप में सजाकर श्री श्री ठाकुर जी के तैल्य चित्र के साथ सीतामढ़ी चौक से पुराना बस स्टैंड तक कीर्तन करते हुए प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 11:00 बजे मुख्य सत्संग प्रारंभ होगा। उसके बाद मातृ सम्मेलन 1:00 बजे प्रारंभ होगा। सभी सत्संगी और दर्शनार्थियों के लिए आनंदबाजार दोपहर 1:00 बजे से रखा गया है।