कोरबा। आज दोपहर सनसनीखेज घटनाक्रम में बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत सीएसईबी के राखड डैम के निकट झाड़ियों में एक रक्तरंजित लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। संदिग्ध अवस्था में शव मिला है जिसमें प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंची। मृतक की पहचान बालको के भदरापारा निवासी भुनेश्वर जायसवाल 35 वर्ष के रूप में हुई है। फिलहाल डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम के साथ बालको पुलिस जांच में जुटी है।