वजन त्यौहार का सत्यापन ,अवलोकन करने छुरीकला आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे कलेक्टर श्री वसंत,महिलाओं को एनीमिया व कुपोषण से बचाव के लिए किया जागरूक ,कार्यकर्ता से टीकाकरण सहित अन्य पंजियों के संधारण में अनियमितता मिलने पर सेक्टर पर्यवेक्षक को शो काज नोटिस जारी ,केंद्र में फैंसी ड्रेस ,सेल्फी पॉइंट समेत विविध आयोजन से जुड़ रहा जनसमुदाय….

कोरबा। आंगनबाड़ी केंद्र
पठारीभांठा सेक्टर छुरीकला में निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने पोषण माह अंतर्गत किये जा रहे वजन त्योहार का अवलोकन किया। जिसमें बच्चों का वजन और ऊंचाई अपने समक्ष लेकर वजन का सत्यापन किया ,जहाँ वजन सही पाया गया।
उन्होंने बच्चों को मिलने वाले पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी ली एवं प्रत्येक बच्चे का वजन करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने केंद्र में उपस्थित महिलाओं को एनीमिया व कुपोषण के बारे में बताते हुए उससे बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी दी।
साथ ही महिलाओं को अपने बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने हेतु जागरूक किया गया। सुपरवाइजर द्वारा कलेक्टर को सेक्टर अंर्तगत राष्ट्रीय पोषण माह एवं वजन त्यौहार के अंर्तगत कराए जा रहे गतिविधियों की जानकारी देते हुए
कुपोषित बच्चों को बाल सन्दर्भ शिविर में कैंप करा स्वास्थ्य जाँच कराए जाने एवं 4 मध्यम कुपोषित बच्चों को छुरीकला से पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर लाभान्वित किए जाने की जानकारी दी गई।


इस दौरान कलेक्टर द्वारा केंद्र में संधारण की जाने वाली विभिन्न पंजियों का अवलोकन किया गया एवं बच्चों के टीकाकरण सहित अन्य पंजियों के संधारण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से अनियमितता मिलने के कारण सेक्टर पर्यवेक्षक को शो काज नोटिस जारी करने हेतु महिला व बाल विकास अधिकारी को निर्देशित किया।कलेक्टर ने आंगनबाडी कार्यकर्त्ता और सुपरवाइजर को नियमित केंद्र मे पंजी संधारण, पोषण ट्रेकर एंट्री करने का निर्देश दिया । इस अवसर पर एसडीएम कटघोरा रोहित कुमार ,परियोजना अधिकारी कटघोरा मनोज अग्रवाल उपस्थित थे।

फल ,सब्जी की फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों ने जीता दिल ,सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण

आंगनबाडी के बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के फल, सब्जी के काडर्स को गले मे लटकाकर
पोषण सन्देश दिया गया । जिसमें बच्चों द्वारा बहुत उत्साह दिखा , बच्चों द्वारा केंद्र मे कलेक्टर श्री वसन्त का स्वागत किया गया । आंगनबाडी मे उपस्थित सभी पालक को बच्चों का वजन,ऊंचाई लेकर आंगनबाडी कार्यकर्त्ता और जनप्रतिनिधि के हस्ताक्षर युक्त पोषण रिपोर्ट कार्ड वितरण किया गया। किशोरी बालिका द्वारा रंगोली बनाया गया। आँगनबाड़ी के स्वस्थ बच्चों को स्वस्थ बालिका, स्वस्थ बालक का कैप और श्लेष पहनाया गया । कार्यक्रम में प्रतिभागियों को ईनाम वितरण किया गया ,महिलाओं से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया गया और सम्मानित किया गया। वजन त्यौहार स्थल पे सेल्फी पॉइंट जो की आकर्षण का केंद्र बना रहा अविभावकों द्वारा पोषण, वजन करा सेल्फी लिया गया। अविभावकों द्वारा हर्षोल्लास से वजन त्यौहार के कार्यक्रम में सहभागिता सुनिश्चित की गई।