शाला समयावधि में नदारद मिले प्रधानपाठक समेत 2 शिक्षक ,डीईओ ने खुद ही कराई प्रार्थना, सबंधितों को किया नोटिस जारी ….

कोरबा। जिला शिक्षा अधिकारी शनिवार की सुबह एक विद्यालय जा पहुंचे। मुख्य मार्ग से लगे इस स्कूल में निर्धारित समय पर बच्चे तो पहुंच चुके थे लेकिन हेड मास्टर सहित दो अन्य शिक्षकों का पता नहीं था। इस वजह से अरविंद पाटले, प्रधान पाठक, श्रीमती आहुति भास्कर, सहायक शिक्षक एल.बी., मित्तल सहू, सहायक शिक्षक एल.बी. शासकीय प्राथमिक शाला ज्ञानज्योति तुलसीनगर, वि.खं. कटघोरा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिन में संतोषजनक स्पष्टीकरण मांगा गया है।

डीईओ कार्यालय से जारी पत्र के मुताबिक आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 को जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शा.प्रा.शाला ज्ञानज्योति तुलसीनगर, वि.खं. कटघोरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित पाये गए। विद्यालय में उस समय 10 छात्र उपस्थित थे। समय पर उपस्थित नहीं होने पर प्रातः 07:40 पर deo द्वारा सामूहिक प्रार्थना राष्ट्रगान कराया गया। यह स्कूल मुख्यमार्ग पर स्थित है तथा शिक्षको के समय पर उपस्थित नहीं होने के कारण बच्चे रोड पर इधर-उधर खेलते रहते हैं, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। उक्त कृत्य शासकीय कर्तव्यो के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता को प्रदर्शित करता है जो कि छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के तहत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है।