कोलकाता। बंगाल में भारत- बांग्लादेश सीमा पर भूमि अधिग्रहण संबंधी जटिलताओं के चलते लंबे समय से अटके पड़े तारबंदी के काम के लिए राज्य प्रशासन ने जमीन संबंधी समस्याओं को सुलझाने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
बांग्लादेश के मौजूदा हालात के मद्देनजर इस मुद्दे पर पिछले दिनों केंद्र और राज्य सरकार के बीच लंबी चर्चा भी हो चुकी है। केंद्र और बीएसएफ की लगातार शिकायत रही है कि बांग्लादेश सीमा को सुरक्षित करने के लिए बंगाल में आवश्यक जमीन नहीं मिल रही है।बीएसएफ के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 4.45 बजे नदी वाले इलाके में बोट नाका दल ने 10-12 तस्करों के एक समूह को कुछ मवेशियों के साथ नदी के जरिए बांग्लादेश की तरफ बढ़ते देखा। जवानों ने तुरंत निकटवर्ती बोट पार्टी को सतर्क कर बदमाशों को रुकने के लिए चुनौती दी, लेकिन तस्करों ने इसे अनसुना कर और आक्रामक रूप से जवानों की ओर बढ़ने लगे और धारदार दाह और लाठियों से हमला करने की कोशिश की।