उत्तरप्रदेश । यूपी के अलीगढ़ में एक टीचर की दरिदंगी की खबर सामने आई है। यहां यूकेजी क्लास में पढ़ने वाले 7 साल के बच्चे को घर पर बैग भूलने को लेकर पहले तो टीचर ने बुरी तरह पिटा। इसके बाद बच्चे के कपड़े उतरवाकर उसे करंट वाली कुर्सी पर बैठाकर झटके दिए।
स्कूल के बाद बच्चा रोते हुए घर लौटा और अपनी मां को दर्द बताते हुए कहा स्कूल नहीं जाएगा। इसके बाद जब मां ने इसके पीछे का कारण पूछा तो बच्चे ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद बच्चे को माता-पिता हैरान रह गए। जिसके बाद परिवार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी समाने आया है। फिलहाल पुलिस ने इस फुटेज को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
क्या बोले परिजन?
लोधा पुलिस थाना क्षेत्र के भारत नगला गांव के निवासी दिलीप कुमार ने बताया कि उनका बेटा जेम्स खेरेश्वर धाम मंदिर के पास एक निजी स्कूल में यूकेजी का छात्र है। घटना के दिन दिलीप शहर से बाहर थे और बच्चे की मां अस्वस्थ थीं, इसलिए बच्चे के दादा उसे स्कूल छोड़ गए थे। परिवार ने आरोप लगाया कि बच्चा अपना स्कूल बैग घर पर भूल गया था, जिससे शिक्षिका ने उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद शिक्षिका ने बच्चे के कपड़े और जूते उतारे, उसे बिजली के झटके दिए।