कोरबा-पाली। मे. तिवरता पेट्रोल पंप के संचालक द्वारा किये गए कार्यों के कारण ग्राम बांधाखार में स्थित खेतों में जल भराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। किसानों के खेत भर जाने से उनके समक्ष आर्थिक संकट आ पड़ा है।
पाली क्षेत्र के ग्राम बांधाखार रा०नि०म० तिवरता तहसील हरदीबाजार जिला-कोरबा (छ०ग०) में खातेदार छत्रपाल सिंह, इन्द्रपाल सिंह पिता शिवपरसन सिंह व अन्य की खसरा नंबर 402/2 व 403/1/ग की एवं अन्य भूमि स्थित है। इन्होंने बताया कि खेत के सामने मेसर्स तिवरता पेट्रोल पम्प संचालित हो रहा है। पेट्रोल पम्प के संचालक द्वारा जल निकासी नाला को अवरूद्ध कर देने के कारण किसानों के खेत में जल भराव हो जा रहा है। जल निकासी नहीं हो पाने के कारण खेत में लगी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। साथ ही पेट्रोल पंप के अवस्थित भूमि पर अधिक मिट्टी पटाव किये जाने से अन्य कृषकों की भूमि पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है और फसल का नुकसान हो रहा है। लापरवाह पेट्रोल पम्प संचालक पर कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए तानाखार के विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम को ज्ञापन सौंपा गया है।
विधायक ने एसडीएम को कार्रवाई के लिए लिखा पत्र
विधायक श्री मरकाम ने इस संबंध में एसडीएम को पत्र लिखकर कार्रवाई करने कहा है,साथ ही की गई कार्रवाई से अवगत कराने भी कहा है। विधायक ने कहा है कि जल निकासी नाला को अवरूद्ध कर देने के कारण खातेदारों के खेत में अत्यधिक जल भराव हो रहा है। जल निकासी नहीं होने के कारण पीड़ित किसान के खेत में लगी फसल पूरी तरह नष्ट हो गई है। साथ ही पेट्रोल पंप के अवस्थित भूमि पर अधिक मिट्टी पटाव किये जाने से अन्य कृषकों की भूमि पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है। जिससे उक्त संचालक द्वारा व्यवसायिक प्रायोजन हेतु डायवर्सन भूमि में निहित शर्तों का खुला उल्लंघन किया जाना स्पष्ट प्रतीत होता है। तत्संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति राशि सहित संबंधित समस्या का निराकरण करें एवं की गई कार्यवाही से अवगत भी करावें।