कोरबा। बारिश से पहले और भरी बरसात से लेकर बारिश थमने तक जिले भर की सड़कों ने परेशान कर रखा है।नगर निगम क्षेत्र की सड़कें भी बदहाल हो चुकी हैं। चारों तरफ की सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। गिट्टी के चूरे पावडर बनकर उड़ रहे हैं।
इन गड्ढों के बीच कुछ-कुछ दूरी तक सड़क भले ही ठीक-ठाक है लेकिन गड्ढों से गुजरते वक्त यह अच्छी सड़कें भी कब शुरू होकर कब खत्म हो जाती है, भी पता नहीं चल पाता।
नगर निगम के द्वारा टीपी नगर क्षेत्र में कुछ गड्ढों को सीमेंट-बालू और गिट्टी के लेप से भरने की कवायद शुरू की गई है लेकिन सीमेंट के लेप से पूरी सड़कों को बराबर किया जाना बहुत ही दुष्कर कार्य है।
दशहरा, दीपावली जैसे त्योहार के सीजन में भी लोगों को गड्ढों से छुटकारा मिलता नजर नहीं आ रहा है।
दूसरी तरफ नगर निगम के द्वारा क्षेत्र की प्रमुख सड़कों में पेंच वर्क के लिए टेंडर किया गया है। लगभग चार-चार लाख रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं।
सूत्र बताते हैं कि करीब 40 लाख रुपए की लागत से प्रमुख सड़कों को अलग-अलग भागों में विभक्त कर इन पर पैच वर्क कराया जाएगा। कार्य का ठेका कटघोरा की कंपनी मेसर्स जय क्रशर इंडस्ट्रीज को प्राप्त हुआ है। उसे उक्त कार्य एक माह के भीतर पूर्ण करना होगा और कराए गए कार्य की गारंटी एक वर्ष की अवधि के लिए होगी जिसमें किसी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर ठेकेदार के द्वारा ही कार्य कराया जाएगा।
कार्य प्रारम्भ होने से पहले ही सुगबुगाहट
नगर निगम ने सड़कों के गड्ढों को भरने के लिए कार्यादेश तो जारी कर दिया है लेकिन पेंच वर्क के कार्य और टिकाऊपन को लेकर सुगबुगाहट उन लोगों के बीच से निकल पड़ी है, जिनका अनुभव कडुवा है। ऐसे में गड्ढों पर पेंच वर्क के टिकाऊपन और गुणवता से लीपापोती की बजाय इस पर गंभीरता से काम करना होगा। वैसे बताया जा रहा है कि पूर्व के वर्ष में इसी कम्पनी के द्वारा कराए कार्य उस क्षेत्र के लोगों में चर्चा का विषय बने हुए हैं।