नहर में कूदकर युवती की जान बचाने का प्रयास ,संवेदना और साहस को मिला सम्मान ,एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सराहा

कोरबा। नहर में कूदकर युवती की जान बचाने का प्रयास करने वाले यातायात आरक्षक और एएसआई की पुलिस अधीक्षक ने प्रशंसा कर प्रशस्ति पत्र और नगद ईनाम से सम्मान किया।

बता दें कि 07 अक्टूबर को पावर हाउस रोड में नहर पुल के पास यातायात नायक क्र. 101 कृष्णानंद रायसागर की ड्यूटी ट्रैफिक टीम में लगाई गई थी। रात्रि लगभग 8:45 बजे एक युवती ने अचानक पुल से नहर में छलांग लगा दी। मौके पर तैनात यातायात एएसआई मनोज राठौर के टीम में कार्यरत उक्त पुलिसकर्मी के द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए युवती को बचाने के लिये बहती नहर में बिना समय गंवाए छलांग लगा दी गई, लेकिन तेज बहाव और अंधेरे की वजह से युवती का काफी देर तक खोजबीन करने के बाद भी पता नहीं चल सका।पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने इनका सम्मान करते हुए कहा कि अपनी जान की परवाह न करते हुए तत्काल बहती हुए नहर में कूदना एक अत्यंत ही सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य है। एसपी द्वारा मनोज कुमार राठौर और कृष्णानंद रायसागर को नगद ईनाम और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान एएसपी कटघोरा नेहा वर्मा भी उपस्थित रहीं।