चेन्नई । ट्रेन संख्या 12578 मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस चेन्नई डिवीजन के कवरपेट्टई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रेलवे सूत्रों का कहना है कि ट्रेन एक खड़ी ट्रेन के पिछले हिस्से से टकरा गई। इसमें कुल 19 यात्री घायल हो गए। खबरों में बताया गया कि बागमती एक्सप्रेस ट्रेन तिरुवल्लूर जिले में मालगाड़ी से टकरा गई। तिरुवल्लूर के कवरपेट्टई में ट्रेन की टक्कर से 3 डिब्बों में आग लग गई। खबरों में बताया गया कि कावराइपेट्टई में लगभग 8.30 बजे बागमती एक्सप्रेस ने एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। बागमती एक्सप्रेस की रफ्तार काफी तेज बताई जा रही थी।
हादसे के बाद ट्रेन लूप/लाइन में प्रवेश कर गई और एक मालगाड़ी से टकरा गई। 3 कोचों में आग लग गई और 5-6 कोच पटरी से उतर गए। इसके कारण पटरी पर अप/डाउन मूवमेंट प्रभावित हुआ। रेलवे के मुताबिक ट्रेन इंजन से लगे पार्सल वैन में आग लगने की सूचना है। रेल हादसे वाली जगह पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को भी रवाना कर दिया गया है। दक्षिणी रेलवे चेन्नई के डीआरएम मौके पर रवाना हो गए हैं।।
पटरी पर लोको पायलट को लगा बड़ा झटका
खबरों में बताया गया कि ट्रेन चालक दल को भारी झटका लगा और ट्रेन लूप लाइन में घुस गई और लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। ट्रेन के इंजन से 6 डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल कोई हताहत नहीं हुआ है. कुछ लोग घायल हुए हैं। चेन्नई सेंट्रल से मेडिकल रिलीफ वैन और बचाव दल को रवाना किया गया। दक्षिण रेलवे के जीएम, डीआरएम चेन्नई डिवीजन और वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर जा रहे हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक बागमती एक्सप्रेस की दुर्घटना के बाद से इंजन के बगल में एक AC कोच ने आग पकड़ी, लेकिन सभी यात्री कोच से उतार लिए गए। इंजन में लगे पॉवर कार में आग लगी हुई है।। इसी में इंजन को चलाने के लिए डीजल टैंक रहता है। दोनों लोको पायलट घायल हैं, जिसमें एक की हालत गंभीर है।
चेन्नई डिवीजन में इसके लिए स्पेशल हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं:👇
04425354151
04424354995
हादसे के बाद इन रेलगाड़ियों के रूट को डायवर्ट किया गया है: 👇
. 12621 चेन्नई नई दिल्ली एक्सप्रेस
. 13352 एलेप्पी धनबाद एक्सप्रेस
18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
. 12664 तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस
. 07696 रामागुंडम सिकंदराबाद स्पेशल
. 06063 कोयंबटूर धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
. 13351 धनबाद अलप्पुषा़ एक्सप्रेस
. 02122 जबलपुर मदुरई एक्सप्रेस