कोरबा-कटघोरा। कृषि उपज मंडी के द्वारा जारी किए गए सीसी रोड निर्माण संबंधित टेंडर को लेकर घमासान मचा हुआ है। यह टेंडर मंडी अधिकारियों के गले की फांस बन गया है। टेंडर में भ्रष्टाचार के खिलाफ कृषि उपज मंडी कार्यालय का कल 18 अक्टूबर को किये जाने वाले घेराव की सूचना शहर कांग्रेस द्वारा अनुविभागीय अधिकारी (रा.) कटघोरा को दी गई है।
शहर कांग्रेस कमेटी कटघोरा के अध्यक्ष राजीव लखन पाल ने कहा कि कृषि उपज मंडी समिति कटघोरा के द्वारा शासन के समस्त कायदे कानून को धता बताते हुये 13 नग सीसी रोड निर्माण की टेंडर की खाना पूर्ति की गई। मंडी कार्यालय द्वारा गुपचुप तरीके से जारी कर कुछ खास लोगों को लाभ पहुंचानें के लिए निविदा कमांक मंडी निर्माण/2024-25/ 389/कटघोरा दिनांक 18.09.2024 की खाना पूर्ति की गई है। इसके टेंडर के अनुसार ठेकेदारों को फार्म लेने के लिए 10. 10.2024 का अंतिम दिवस बताया गया था। सुनियोजित साजिश के तहत मंडी के सचिव मदनलाल यादव एवं निर्माण शाखा के लिपिक श्री झारिया के द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए निविदा प्रकाशन से लेकर काम के बंटवारे तक योजना अनुसार कार्य किया गया है।
लेन-देन के विवाद से भांडा फूटा👇
इस तथाकथित निविदा की गोपनियता मंडी के कर्मचारियों के बीच लेन-देन को लेकर विवाद होने के कारण लीक हो गई परिणाम स्वरूप कटघोरा के अन्य ठेकेदारों को भी इसकी भनक लग गई और इनकी भ्रष्ट योजना में बिघ्न पड़ गया। योजना के तहत मंडी सचिव व झाारिया बाबू ने 13 कार्यों के लिए कुल 39 टेंडर फार्म जारी किये हैं। एक काम के लिए 3 फार्म डाले जायेगें जिसमें 1 में लोवेस्ट एवं 2 फार्म सपोटिंग में डाले जायेगें एवं ठेकेदारों को कहा गया है कि 6 प्रतिशत से लेकर 9 प्रतिशत तक एस.ओ.आर. से अधिक दर डालना है। अगर इनकी योजना सफल होगी तो शासन को लगभग 60 लाख रूपये का नुकसान होगा। लोगों के विरोध के बावजूद मंडी सचिव ने अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ लिए साजिस रची है। 10 अक्टूबर को ही इस घोटाले में शामिल ठेकेदारों को टेंडर फार्म गुपचुप तरीके से दे दिये गये। कहा गया है कि उक्त फर्जी टेंडर को निरस्त कर दूसरा टेंडर पारदर्शी तरीके से जारी किया जाए अन्यथा 18 अक्टूबर को कृषि उपज मंडी कटघोरा का कांग्रेस द्वारा घेराव किया जाएगा।
सीसी रोड का यहाँ-यहाँ होना है कार्य👇
जिन 13 कार्यों को इस निविदा में शामिल किया गया है, उनका विवरण निम्नानुसार है:- सीसी रोड निर्माण कार्य कुल्हरिया लागत 19.41 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य कोरबी लागत 18.19 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य जटगा लागत 19.41 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य तुमान लागत 19.41 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य लेंगा लागत 18.80 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य पीपरिया लागत 18.19 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य पोड़ी उपरोड़ा लागत 19.41 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य बिंझरा लागत 19.41 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 19.41 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य लागत 19.41 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य सिरमिना लागत 18.19 लाख, सीसी रोड निर्माण कार्य रामपुर, लागत 18.20 लाख एवं सीसी रोड निर्माण कार्य भैसरा लागत 19.41 लाख ।