सावधान ,भयकंर हुआ चक्रवाती तूफान दाना !उड़ीसा पश्चिम बंगाल में अलर्ट ,दहाड़ने लगा समंदर ,एयरपोर्ट बंद ,10 लाख लोगों को निकाला गया

उड़ीसा। चक्रवाती तूफान दाना को लेकर ओडिशा और पश्चिम बंगाल में सतर्कता बढ़ी हुई है। उस तूफान से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं है। एनडीआरएफ की 288 टीमें ओडिशा में तैनात की गई हैं।इसके अलावा राज्य के 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाया जा रहा है।

इस चक्रवाती तूफान का असर ओडिशा से लेकर बंगाल, बिहार और झारखंड तक देखने को मिलेगा। यह तूफान राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच सतह से टकरा सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर आ रहा है. ये अभी पारादीप से 560 और सागरद्वीप से 630 किलोमीटर दूरी पर है।

‘हाई अलर्ट’ पर भारतीय तटरक्षक

चक्रवात दाना के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक हाई अलर्ट पर है और उसने समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और चक्रवात के प्रभाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय कदम उठाए गए हैं।