कोरोना के लगातार घटते मामलों को देखते हुए एम्स प्रशासन ने डॉक्टरों व अन्य स्टाफ को राहत देते हुए पीपीई किट की अनिवार्यता खत्म कर दी है। साथ ही शिफ्ट टाइमिंग को भी पहले की तरह सामान्य कर दिया गया है।
हालांकि, कोविड आइसीयू वार्ड व इसके आस पास के क्षेत्र में पीपीई किट पहननी होगी। इस संबंध में एम्स के चिकित्सा निदेशक डॉ डीके शर्मा ने सोमवार को अधिसूचना जारी की है।
एम्स में करीब 10 महीने बाद डॉक्टरों व अन्य स्टॉफ को पीपीई किट की अनिवार्यता से मुक्त किया जा रहा है। अधिसूचना के अनुसार, कर्मचारियों को फेस मास्क, फेस शिल्ड और दस्ताने को अनिवार्य रूप से पहनना होगा।
इसके अलावा सभी कोविड प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा।
अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार, यह काफी अच्छा कदम है। पीपीई किट के कारण डॉक्टरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस वजह से गर्मियों में अधिक दिक्कत होती थी।