महाराष्ट्र में ‘देवेंद्र ‘ राज ,फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की ली शपथ ,शिंदे ,अजित बने डिप्टी सीएम ….

महाराष्ट्र । देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नए सीएम बन गए हैं। उन्होंने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली। उनके साथ एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने भी शपथ ली, जिन्हें डिप्टी सीएम बनाया गया है। मुंबई के आजाद मैदान में हुए इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय कैबिनेट, एनडीए शासित राज्यों के सीएम समेत तमाम बिजनेसमैन, कलाकार और अन्य शख्सीयतें शामिल हुईं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम के 11 दिन बाद आखिरकार महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन हो गया। इसका मुखिया देवेंद्र फडणवीस को बनाया गया है तो उनके सहयेागियों में डिप्टी सीएम के तौर पर शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार रहेंगे। तीनों ही नेताओं को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने शपथ दिलाई। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत में राष्ट्रगान गाया गया और महाराष्ट्र के राज्य गीत भी गाया गया। शपथ ग्रहण करने के बाद फडणवीस ने पीएम नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद लिया।

फडणवीस ने तीसरी बार ली सीएम पद की शपथ

देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की तीसरी बार शपथ ली, वह नागपुर दक्षिण से विधायक हैं। इससे पहले 2014 में वह पहली बार सीएम बने थे, इसके बाद 2019 के चुनाव में कछ दिन के लिए सीएम रहे थे। इसके बाद महायुति गठबंधन बना और सीएम एक नाथ शिंदे को बना दिया गया था, जबकि फडणवीस डिप्टी सीएम की भूमिका में रहे थे।

शिंंदे ने पहली बार ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

फडणवीस के बाद पूर्व सीएम एकक नाथ शिंंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली, वह महाराष्ट्र सरकार में दूसरे नंबर की भूमिका में होंगे। शिंंदे लगातार 5 बार विधायक रह चुके हैं, इस बार वह कोपरी पचपखड़ी सीट से चुने गए हैं। महायुति गठबंधन सरकार बनने के बाद जून 2023 में एक नाथ शिंंदे ने सीएम पद की शपथ ली थी।

अजित पवार ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ

एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। वह छठवीं बार डिप्टी सीएम बने हैं। शपथ ग्रहण के बाद अजित पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया। वह एक बार के सांसद हैं और 33 साल से विधायक हैं।

मंच पर एक साथ आए महायुति के तीनों नेता

शपथ ग्रहण के लिए आजाद मैदान के मंच पर महायुति के तीनों नेता फडणवीस, शिंदे और पवार एक साथ मंच पर पहुंचे और एक-एक मंच पर उपस्थित अतिथियों से मुलाकात की। खास बात ये रही कि मंच पर आगे शिवसेना नेता एक नाथ शिंदे थे। शपथ ग्रहण से पहले एक नाथ शिंंदे ने पीएम नरेंद्र मोदी, बाला साहेब ठाकरे और अमित शाह का नाम लिया।

एक सप्ताह बाद हो सकता है मंत्रिमंडल विस्तार

महाराष्ट्र में फिलहाल सीएम देवेंद्र फडणवीस और महायुति के बड़े नेताओं को ही शपथ दिलाई गई है। माना जा रहा है कि एक सप्ताह के भीतर मंत्रिमंडल का विस्तार होगा। एनसीपी नेता छगन भुजबल ने दावा किया है कि महायुति के सहयेागी दलों के मंत्री एक सप्ताह के भीतर शपथ लेंगे।