एसईसीएल की नीलकंठ कम्पनी की मनमानी, टेक्निकल प्रॉब्लम बोलकर काम से बैठा दिया ,पीड़ितों ने 21 से दी अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी,जीवनयापन हुआ संघर्षमय

कोरबा। नीलकंठ कम्पनी की प्रताड़ना कम होने का नाम नहीं ले रही है। लगातार कर्मचारी शिकायत कर रहे हैं। कर्मियों ने जिला पंचायत, पुलिस अधीक्षक सहित एसईसीएल प्रबंधन से शिकायत की है। मांग पूरी नहीं होने पर 21 दिसंबर से अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी दी है।

शिकायत में कर्मियों का कहना है कि टीपर ड्राइवर नीलकंठ कम्पनी में पिछले दो वर्ष से कार्यरत थे। 6 सितम्बर 2024 को उन लोगों को पुनः कम्पनी के द्वारा काम पर रखा गया तथा 9 सितम्बर 2024 को अचानक से टेक्निकल प्रॉब्लम बोलकर काम से बैठा दिया गया। जिसका निराकरण आज तक नही किया गया है। उन्हें जीवन यापन करने के लिये दर दर भटकना पड़ रहा है। पूर्व में त्रिपक्षीय वार्ता के दौरान यह वादा किया गया था कि कम्पनी के पूर्व सभी कामगारों को वापस अपने नये साइड पर काम पर रखा जाएगा। 10 दिवस के भीतर नौकरी प्रदान नहीं करने पर वे 21 दिसंबर से अनिश्चत कालिन हड़ताल किया जाएगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नीलकंठ प्रबंधन एवं एस.ई.सी.एल. प्रबंधन की होगी।