अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा व लायंस क्लब बालकोनगर के संयुक्त तत्वावधान में सहभोज व 500 कंबल का किया गया वितरण, शामिल हुए छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद सदस्य रघुराज सिंह उइके

कोरबा – ग्राम कपोट के आश्रित मोहल्ला सोनारडीह में अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम कोरबा व लायंस क्लब बालकोनगर के संयुक्त तत्वावधान में 500 बुजुर्गों को सहभोज व कंबल वितरण किया गया।

जिसमें छत्तीसगढ़ जनजाति सलाहकार परिषद सदस्य रघुराज सिंह उइके शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से गोपाल केडिया, विनोद गर्ग, कैलाश गुप्ता,बीरबल सिंह,दीपक सिंह, पुष्पराज ठाकुर,घूरसाय रजक, सरपंच मरकाम, सचिव सुनील जायसवाल, दिलीप पटेल, श्रवण यादव, धनंजय जायसवाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।