रायपुर। छत्तीसगढ़ में मिलर्स के साथ हुई बैठक के बाद धान के उठाव को लेकर गतिरोध खत्म हो गया है। डिप्टी सीएम अरुण साव और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल के साथ हुई बैठक के बाद मिलर्स ने धान का उठाव शुरू करने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि, लंबित भुगतान को लेकर गतिरोध दूर किया गया है। बैठक के बाद मिलर्स ने कहा कि, आज से ही धान का उठाव शुरू किया गया है।
बैठक के बाद मिलर्स ने कहा कि, सरकार ने सभी लंबित मांगें मान ली है। प्रशासनिक अड़चन दूर कर लंबित राशि का भुगतान होगा। वास्तविक भाड़ा को लेकर भी सरकार ने मांग मान ली है। मिलर्स को सरकार पर पूरा भरोसा है, उठाव शुरू कर दिया गया है। गतिरोध दूर करने को लेकर मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि, मिलर्स की मांगों पर सरकार ने पहले ही सहमति दे दी है। मिलर्स डीओ कटा रहे हैं, धान का उठाव भी लगातार कर रहे हैं. सरकार किसानों के साथ है, धान खरीदी लगातार जारी रहेगी।
आज हुई बड़ी बैठक में निम्नानुसार निर्णय हुए :-
(१)२२-२३ का भुगतान कुछ टेक्निकल ईसू के कारण देरी हो रही है,जल्द भुगतान होगा ।
(२)२३-२४ की पहली किस्त का भुगतान तत्काल होगा।
(३)फ़ॉर्टिफ़ाइड नान और चावल परिवहन का पूर्व वर्षों का भुगतान भी शीघ्र होगा।
(४)धान उटाव कर आवेदन नहीं करने पर पेनल्टी समाप्त।
(५)चावल जमा हेतु स्टेक आवंटन पश्चात
२५ कार्य दिवस के बाद बचत मात्रा पर १० रू क्विंटल पेनल्टी का प्रावधान।
(६)धान उटाव पर पर पेनल्टी १० दिन से बढ़ाकर १५ दिवस के बाद कर दिया गया है।
(७)अनुबंध हेतु कुल नान और एफसीआई ७०%चावल जमा और एफसीआई न्यूनतम ५०%चावल जमा पर एग्रीमेंट की पात्रता।
(८)बारदाना यूजेस चार्ज सेंट्रल गवर्नमेंट की पालिसी अनुसार दिया जाएगा।
(९)कस्टम-मिलिंग की प्रोत्साहन राशि पार्टिकुलर मिलर के अनुसार ८० रू क्विंटल संपूर्ण चावल जमा पश्चात मिलेगा।
(१०)चावल भाड़ा और धान भाड़ा एसएलसी दर से मिलेगा।
(११)एक मील में एक बीपी no पर दो पंजीयन की अनुमति।
(१२)समिति से उठाव पर जीरो सॉर्टेज पर पेनल्टी माफ़ी
ये सारे निर्णय सरकार द्वारा आज किए गए, राइस मिलर ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन में उप मुख्यमंत्री अरुण साव , खाद्य मंत्री दयालदास बघेल , स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , भूपेंद्र सावनी , सौरभ सिंह , राम गर्ग और साथ ही में खाद्य सचिव अंबलंगन सर और मार्कफेड एमडी रमेश शर्मा के प्रति आभार जताया है।