कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाइवे मार्ग पर आज दोपहर लमना-चोटिया के मध्य एक दर्दनाक हादसा हो गया।
मार्ग में बने ब्रेकर से गुजरते वक्त अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रही एक कार को कटघोरा से अंबिकापुर की ओर जा रहे लोडेड ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि ट्रक, कार के ऊपर चढ़ गई और उसे घसीटते हुए काफी दूर तक ले जाने के बाद सड़क से उतरकर झाड़ियों के बीच जाकर थमी और इसके बाद कार के ऊपर ट्रक पलट गया। हादसे में कार में सवार शिवम सिंह पिता ईश्वर सिंह ठाकुर निवासी भट्ठी रोड केदारपुर अम्बिकापुर ,विकास भगत पिता धर्मदेव लकड़ा केनाबाँधा अंबिकापुर निवासी थे।
इनमें विकास भगत चंद्रिका फ्यूल्स नामक पेट्रोल पंप का संचालक था। ।शिवम वन संबंधी कार्य देखता था। दोनों वर्ना कार क्रमांक CG -15 ,DU – 2747 पर सवार होकर अंबिकापुर से कटघोरा की ओर आ रहे थे। तभी ट्रक क्रमांक CG -15 ,AW -3251 ने इन्हें चपेट में ले लिया। और कुछ दूर घसीटने के बाद सड़क किनारे कार पर ट्रक पलट गया। तभी वे फंस कर दब गए और कार और ट्रक में आग लग गई।
कार के भीतर सवार दोनों युवक जिंदा जल गए।घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने स्वयं मोर्चा संभाला। 4 घण्टे की रेस्क्यू कड़ी मेहनत के बाद दोनों युवकों का शव निकाला जा सका । जो जलकर पूरी तरह राख हो चुका था।
इस दर्दनाक और लोमहर्षक घटनाक्रम ने क्षेत्रवासियों को दहला कर रख दिया है। नेशनल हाईवे मार्ग पर हुए हादसों में यह अब तक का सबसे भीषण दर्दनाक हादसा है। सड़क हादसों को नियंत्रित करने के तमाम उपायों को इस हादसे ने आईना भी दिखाया है। बेहद तेज रफ्तार से दौड़ते भारी वाहनों पर लगाम लगाने की तमाम कवायदें, निर्देश, तमाम उपकरण, स्पीड राडार आदि सभी फेल होते दिख रहे हैं।