पिकनिक मनाने वाले सावधान ,देवपहरी जलप्रपात में डूबने से बिलासपुर के 15 वर्षीय किशोर की गई जान

कोरबा । जिले के देवपहरी जलप्रपात में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई। छात्र परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया हुआ था। इसी बीच नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

मेरी जानकारी के मुताबिक यह पूरी घटना देवपहरी जलप्रपात की है। बिलासपुर जिले का रहने वाला शुभम कश्यप उम्र (15 वर्ष) पिता अरुण कश्यप देवपहरी जलप्रपात पहुंचा हुआ था। इसी बीच छात्र नहाने के लिए पानी में उतरा, अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पिकनिक स्पॉट में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को पानी से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।