मानवाधिकार एवं अपराधनियंत्रण ब्यूरो के मेंबर बने योगेश

कोरबा। शांतिनगर बालको निवासी पी योगेश कुमार राष्ट्रीय मानवाधिकार
एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के
एक्टिव मेंबर बनाए गए हैं।
संगठन का एक स्वयंसेवक
जो सामाजिक गतिविधियों,
जागरूकता और
मानवाधिकारों की सुरक्षा,
प्रशासन के सहयोग से अपराध पर नियंत्रण और देश या समाज में कानून के उल्लंघन की जांच के लिए इनकी नियुक्ति की गई है। उनकी नियुक्त से उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है।