हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। जिला अधिवक्ता संघ कोरबा के वरिष्ठ अधिवक्ता नंद कुमार पासवान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के लीगल एड डिफेंस कौंसिल के डिप्टी चीफ बनाए गए हैं।
कार्यालय छग राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पत्र के तारतम्य में लीगल एड डिफेंस कार्यालय के कार्यों के सुचारू संचालन के लिए माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश /अध्यक्ष ने यह महती जिम्मेदारी सौंपी है। लीगल एड डिफेंस कौसिंल में 4 असिस्टेंट की नियुक्ति की गई है। इस पद पर अधिवक्ता प्रमोद तिवारी,श्रीमती सीमा नायक,विपिन कुमार मिश्रा ,सुश्री सीमा की नियुक्ति की गई है।लीगल एड डिफेंस कार्यालय में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति पर सम्बंधितों के परिजनों मित्रों ,शुभचिंतकों में हर्ष व्याप्त है। सभी को शुभकामनाएं दी जा रही हैं।