चंद्रकली जायसवाल होंगी वार्ड क्रमांक 32
पोंडीबहार से भाजपा की प्रत्याशी ,समर्थकों में हर्ष
कोरबा । नगर पालिक निगम चुनाव 2025 के लिए BJP ने नगर पालिक निगम कोरबा,नगर पालिका परिषद दीपका, कटघोरा,बांकीमोंगरा ,नगर पंचायत छुरीकला,पाली के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। साथ ही दोनों नगर पंचायतों छुरीकला एवं पाली के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी है । नगर पंचायत छुरीकला में पिछड़ा वर्ग महिला सीट से श्रीमती पदमनी देवांगन अध्यक्ष पद की प्रत्याशी घोषित की गई हैं तो वहीं नगर पंचायत पाली में सामान्य मुक्त सीट से अजय जायसवाल अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे।
नगर पालिका निगम कोरबा के 67 वार्डों के
पार्षद प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। जारी सूची में नए और पुराने चेहरों को मौका मिला है । वार्ड क्रमांक 32 पोंडीबहार से पार्टी की सक्रिय कार्यकर्ता मंडल महामंत्री शिव जायसवाल की धर्मपत्नी सक्रिय महिला कार्यकर्ता श्रीमती चंद्रकली जायसवाल पर संगठन ने भरोसा जताते हुए ओबीसी महिला वर्ग से टिकट दी है। संगठन से टिकट मिलने पर कार्यकर्ता,समर्थकों ,स्वजनों ने शुभकामनाएं दी है।
देखें सूची 👇






