कोरबा। जिले के बांकी मोंगरा नगर पालिका से कांग्रेस पार्टी ने माया प्रदीप अग्रवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है,जिनका विरोध व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है। मंगलवार को बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कृष्णा अजय प्रसाद के पक्ष में रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए उनके नामांकन दाखिले में दम दिखाया।
इसके बाद बाँकी मोंगरा क्षेत्र के पूर्व पार्षदो,एल्डरमैन और कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बांकी मोंगरा के लेटर हेड में कोरबा जिलाध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान को प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नाम पत्र लिख कर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी को परिवर्तन करने की मांग की गई है।
विरोध इस बात का है कि जो प्रदीप अग्रवाल खुद चुनाव हार चुका है और चुनाव के दौरान कांग्रेस को हरवाने का काम करता है, उसकी पत्नी को आखिर टिकट क्यों दी गई जबकि दो बार से पार्षद रह चुके कृष्णा अजय प्रसाद को टिकट मिलना चाहिए। इन्हें क्षेत्र के चार कांग्रेस पार्षदों सहित स्थानीय जनता का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। कृष्ण अजय प्रसाद के समर्थकों ने कहा है कि यदि उन्हें टिकट नहीं दी गई तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जीत कर दिखाएंगे।