CG फिर शर्मसार ! इस जिले में कक्षा छठवीं की हॉस्टल में रहने वाली छात्रा 2 नाबालिगों के गैंगरेप की हुई शिकार,तबियत बिगड़ने पर प्रेग्नेंसी से हुआ खुलासा, अपराध दर्ज ,मचा हड़कम्प

बलरामपुर । बलरामपुर जिले में प्राइवेट हाॅस्टल में रहकर पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के गर्भवती होने की खबर के बाद हड़कंप मच गया। पीड़िता से पूछताछ करने पर उसने स्कूल के दो छात्रों पर रेप का गंभीर आरोप लगाया है। कक्षा छठवीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम देने वाले छात्र भी नाबालिग है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप की ये घटना कोरंधा थानाक्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक कोरंधा थानाक्षेत्र में संचालित एक प्राइवेट स्कूल में छात्रा कक्षा छठवीं में पढ़ती है। निजी स्कूल के संचालक का ही हॉस्टल भी है, जहां एक कमरे में लड़के और दूसरे में लड़कियां रहती हैं। बताया जा रहा है कि पीड़ित आदिवासी छात्रा दीपावली की छुट्टी में घर गई थी। जहां उसकी तबीयत बिगड़ी तो परिजनों ने जड़ी-बूटी से इलाज कराने के बाद उसे वापस हॉस्टल भेज दिया था।
इसके बाद हाॅस्टल में रह रही छात्रा की तबीयत फिर से बिगड़ गयी। जिसके बाद हाॅस्टल प्रबंधन ने चिकित्सक से उसकी जांच कराई गई। चिकित्सक ने छात्रा की जांच के बाद उसके प्रेगनेंट होने की जानकारी दी। इस जानकारी के बाद हाॅस्टल प्रबंधन के साथ ही परिजन सकते में आ गए। परिजनों ने तत्काल इस घटना की सूचना कोरंधा पुलिस को दी गई। उधर इस मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग में भी हड़कंप मच गया।
कोरंधा पुलिस में शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर पीड़ित छात्रा से महिला जांच अधिकारियों के द्वारा बयान दर्ज कराया गया। बयान में पीड़ित छात्रा ने खुलसा किया कि हॉस्टल में ही रहने वाले एक छात्र और एक बाहर रहने वाले स्कूली छात्र ने कुछ माह पूर्व उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद दोनों नाबालिग छात्रों ने कई बार रेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी दोनों नाबालिग छात्रों के खिलाफ एफआईआर कर लिया है।