मुंबई । पिछले साल धांसू प्रदर्शन करने वाले भारतीय प्लेयर्स को इनाम देते हुए बीसीसीआई ने इवेंट आयोजित किया और खिलाड़ियों को रिवार्ड दिया। महिला और पुरुष दोनों विभाग के लिए समारोह आयोजित करते हुए बोर्ड ने पुरस्कार वितरण किया।सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।
कई दिग्गज खिलाड़ी इस दौरान शामिल थे। रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, अश्विन और कई अन्य पूर्व दिग्गज इस दौरान मौजूद रहे। उनके अलावा बीसीसीआई के पदाधिकारी भी वहां थे। भारतीय पुरुष टीम और महिला टीम की प्लेयर्स भी इस दौरान वहां मौजूद थे। हर्षा भोगले ने इवेंट का संचालन किया।
जसप्रीत बुमराह को बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला। उनके अलावा हाल ही में रिटायर होने वाले रविचंद्रन अश्विन को बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड दिया गया। समारोह में बोर्ड अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आदि लोग भी मौजूद थे।
महिला वर्ग में बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर का अवॉर्ड स्मृति मंधाना को दिया गया। मेंस क्रिकेट में बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू के लिए सरफराज खान को अवॉर्ड मिला। उन्होंने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। सरफराज ने अपने पिता को इसके लिए क्रेडिट दिया।
महिला वर्ग में बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू का अवॉर्ड आशा शोभना को दिया गया। सबसे ज्यादा वनडे रनों के लिए स्मृति मंधाना को सम्मानित किया गया। दीप्ति शर्मा को सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए सम्मान मिला।
बीसीसीआई के इस समारोह में भारतीय टीम के तमाम प्लेयर्स थे। विराट कोहली, केएल राहुल जैसे प्लेयर्स नहीं थे। रणजी और अन्य प्रतिबद्धताओं ये नहीं पहुँच पाए। पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के प्लेयर्स इस अवॉर्ड समारोह में पहुंचे थे।
BCCI Awards Full List 👇
कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- सचिन तेंदुलकर
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर- जसप्रीत बुमराह
बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड- रविचंद्रन अश्विन
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू पुरुष- सरफराज खान
बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर महिला- स्मृति मंधाना
बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू महिला- आशा शोभना
टॉप रन गेटर वनडे- स्मृति मंधाना
टॉप विकेट टेकर वनडे- दीप्ति शर्मा